जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के साथ पंचायत चुनाव भी खत्म हो गया है। अब सिर्फ नतीजे आना बाकी है। शुरूआत में प्रथम व दूसरे चरण के रूझान में भाजपा 9, कांग्रेस 7 और दो निर्दलीय प्रत्याशी के जीत के दावे मजबूत हुए है। ऐसे में तीसरे चरण का निर्णय ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने के लिए पार्टियों की राह आसान करेगी। इस कारण तीसरे चरण के प्रचार में दोनों ही दलों के दिग्गज नेताओं को ग्राउंड लेवल पर काम करते देखा गया।
फर्जी मतदान पर दो जगह हुए विवाद इधर शुक्रवार को अमझेरा व दिग्ठान के समीप गांव सुलावड़ में विवाद की स्थिति देखने को मिली। बताया जा रहा है कि सुलावड़ में भाजपा के बागी उम्मीदवार धर्मेंद्र जंवरा और मलखानसिंह मोरी के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट भी हुई। फर्जी मतदान की बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। जबकि एक दिन पूर्व गुरुवार को भी दोनों पक्ष भिड़ गए थे। इसमें एफआईआर भी दर्ज हुई थी। शुक्रवार को दोबारा विवाद के बाद कलेक्टर पंकज जैन व एसपी आदित्य प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। इस बीच मतदान सुचारू रहा। अमझेरा में भी फर्जी मतदान के बाद विवाद और मारपीट की घटना देखने को मिली।