script

दोनों थानों के टीआई पहुंचे फटाखा बाजार

locationधारPublished: Oct 22, 2019 12:04:01 pm

Submitted by:

Amit S mandloi

-व्यापारियों ने कहा बाजार में नियम के खिलाफ बिक रहे है

दोनों थानों के टीआई पहुंचे फटाखा बाजार

दोनों थानों के टीआई पहुंचे फटाखा बाजार

धार.
रोटरी क्लब मैदान पर फटाखा दुकानें लगना शुरू हो गई है। यहां पर टीनशेड लग चुके है। सोमवार से यहां फटाखा दुकानें लगना शुरू हो जाएंगी।

रविवार को कोतवाली टीआई सुबोध श्रोत्रिय और नौगांव टीआई राजकुमार यादव पहुंचे। यहां पर दोनों टीआई ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं व्यापारियों को कई सुरक्षा के टिप्स भी बताए। व्यापारियों ने कहा कि शहर से दूर फटाखा दुकानों के लिए रोटरी क्लब मैदान निर्धारित है। यहां पर लगभग 71 व्यापारी लायसेंस लेकर बकायदा अन्य फीस जमा करके दुकान लगाते है। वहीं बाजारों में लोग अपनी पुरानी दुकानों से खुलेआम फटाखे बेच रहे है। जिससे हमें नुकसान होता है । नियम के खिलाफ बाजार में ही फटाखे मिल जाने पर दूर रोटरी क्लब मैदान तक कोई व्यापारी आना पसंद नहीं करता है। जिस पर दोनों टीआई ने आश्वासन दिया कि बाजार में कोई भी नियम विरूद्ध फटाखे नहीं बेच सकेगा। वहीं नगर पालिका द्वारा मेले में फायर बिग्रेड और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। रोटरी क्लब मैदान पर दूर-दूर से लोग फटाखे लेने आते है।

ट्रेंडिंग वीडियो