आज देशभक्ति मोबाइल के लाइक पर अटक गई...
मेला मैदान पर हुआ कवि सम्मेलन
धार
Published: April 04, 2022 01:56:42 am
मनावर. नववर्ष गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में युवा ग्रुप मित्रमंडल द्वारा मेला मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया। सूत्रधार नरेंद्र अटल ने कवियों का परिचय दिया । अटल ने कहा कि आज देशभक्ति मोबाइल के लाइक पर अटक गई है। आज के सम्मेलन के कवियों ने अपनी रचनाएं राष्ट्रराधना पर केंद्रित की है। अतिथियों ने भगवा ध्वज और सरस्वती माता के साथ भारत माता की भी पूजा की। पार्षद सोनाली श्रीवास्तव व ङ्क्षपकी वास्केल ने कवियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कवि सम्मेलन की शुरुआज उज्जैन से आई कवयित्री निशा पंडित ने जय हो वीणा धारीणी की सरस्वती वंदना से की।
टिमरनी के कवि मुकेश शांडिल्य और मुम्बई के कवि हिमांशु बवंडर ने अपनी हास्य रचनाओं से देर तक भरपूर तालियां बटोरी। सांवेर से आए कवि शुभम स्वराज ने घूंघट वाली लक्ष्मीबाई सब मर्दों पर भारी थी और विद्यालय में मुगलों का इतिहास पढ़ाना बंद करों जैसी ओजस्वी रचनाएं सुनाकर माहौल को देशभक्ति मय बना दिया। आष्टा के कवि महेंद्र मधुर ने यूपी चुनाव पर केंद्रित अपनी कविता होगी रंगों की बौछार रे उड़ाओ भगवा रंग रें बन गई बाबा की सरकार, उड़ाओ भगवा रंग रे पर श्रोताओं ने भरपूर दाद दी। निशा पंडित ने बेटियों पर कई मुक्तक और छंद सुनाएं।
देवास के कवि देवकृष्ण व्यास ने मां भारती की आरती जैसी सशक्त कविताएं सुनाई। कवि सम्मेलन मध्यरात्रि तक चलता रहा। सांसद छतरङ्क्षसह दरबार ने भी मंचासीन होकर देर तक कवि सम्मेलन का आनंद लिया। प्रारंभ में अतिथि ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विक्रम ङ्क्षनगवाल, राधेश्याम मुकाती, मुकेश मंडलोई, गणेश जर्मन, नारायण सोनी, महेंद्र परिहार, दिनेश सारण, अर्पित राठौर, लोकेश मुकाती, मेहुल शर्मा, मयूर पाटीदार आदि ने भारत माता की जयकारे के साथ भगवा ध्वज का पूजन किया। कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे कवि नरेंद्र श्रीवास्तव अटल ने बीच.बीच में अपनी हास्य फूलझडिय़ों से श्रोताओं को काफी गुदगुदाया।

गुड़ी पड़वा पर आयोजित सम्मेलन में पाठ करते कवि।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
