गौरतलब है कि बीते आठ माह से टोल टैक्स शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रही है। इसके लिए एमपीआरडीसी ने धार के समीपस्थ ग्राम तोरनोद में टोल तैयार कर लिया था, लेकिन टोल संचालन के लिए कंपनी फाइनल नहीं होने के कारण देरी हो रही थी। प्रदेश स्तर पर बुलाए गए टेंडर में मेसर्स निरंजन त्रिवेदी को टोल टैक्स संचालन का जिम्मा सौंपा गया है। मेसर्स निरंजन त्रिवेदी दो वर्ष तक टोल टैक्स का संचालन करेंगे।
ये है टोल फ्री
एमपीआरडीसी के इस टोल से कर्मिशीयल वाहनों से ही टोल वसूला जाएगी। जबकि प्राइवेट टैक्सी, यात्री वाहन, बस, कार-जीप, एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, कृषि प्रयोजन के लिए उपयोग होने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा, सिर्फ कर्मिशीयलवाहनों से टोल टैक्स की वसूली कंपनी करेगी।
वाहन के प्रकार टोल दर
-हल्के व्यावसाकि वाहन 35 रुपए
-ट्रक 80 रुपए
-मल्टी एक्सल ट्रक 165 रुपए
कंपनी करेगी टोल का संचालन
मप्र सडक़ विकास निगम धार के इंजीनियर दिनेश पाटीदार ने बताया कि टोल 18 जुलाई को सुबह 8 बजे शुरू कर दिया जाएगा। विभाग की तरफ से एक कंपनी को अधिकृत किया है, जो टोल का संचालन करेगी।