धारPublished: Jan 31, 2023 11:49:18 am
Manish Gite
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए मेहमानों को सबकुछ दिखाना था चकाचक...। धरोहरों से छेड़छाड़ कर सुरंग बंद कर दी गई...।
विष्णु यादव
मांडू। यहां पर आने वाले दिनों में जी-20 सम्मेलन है। सम्मेलन में आने वाले प्रवासियों को चकाचक महल दिखाने के चक्कर में सालों पुरानी धरोहरों से छेडछाड की जा रही है। मांडू के जहाज महल परिसर के अंदर हिंडोला महल के नजदीक बने हुए पुरातन गुप्त रास्ते और गुफाओं को पत्थरों से ढंक दिया गया है। ताकि सब कुछ अच्छा दिखाया जा सके । इसके पूर्व इन गुफाओं पर सुरक्षा के लिए लोहे की जालियां लगाई गई थी। इससे पर्यटक इन गुफाओं का रोचक इतिहास जान पाते थे और दीदार कर आश्चर्यचकित होते थे। अंडर ग्राउंड बने यह गुप्त रास्ते के बारे में जिज्ञासु होकर जानकारियां लेतेे थे लेकिन अब इन इतिहास प्रेमियों को निराश होना पड़ेगा। क्योंकि विभाग ने अब इन गुफाओं और गुप्त रास्तों ने बंद कर दिया है।