scriptरैलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरा ट्रॉला | Trolla fell in the ditch breaking the railing | Patrika News

रैलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरा ट्रॉला

locationधारPublished: Feb 23, 2021 01:27:08 am

Submitted by:

shyam awasthi

गणपति घाट पर हो रहे हैं प्रतिदिन हादसे

रैलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरा ट्रॉला

ब्रेक फेल ट्रॉला डिवाइडर कूद 200 फीट नीचे खाई में गिरने से चकनाचूर हो गया ।

धामनोद-धारफाटा. राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर वाहनों के ब्रेक फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । घाट पर प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। रविवार शाम 5 बजे फिर एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया। ब्रेक फेल ट्रॉला डिवाइडर कूद 200 फीट नीचे खाई में जा गिरा। चालक व परिचालक ने चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। खाई में गिरने से ट्राला चकनाचूर हो गया ।
जानकारी अनुसार इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा ट्रॉला एच आर 38 एक्स 4535 के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढक़र चढऩे वाली लेन पार कर रैलिंग तोड़ते हुए करीब 200 फीट नीचे खाई में जा गिरा। चालक व परिचालक चलते वाहन से कूद गए। खाई में ट्राला गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रॉला दिल्ली से आटा भरकर कर्नाटक जा रहा था।
दूसरी लेन खाली थी
हा दसे के समय यह गनीमत रही कि ब्रेक फेल ट्राला डिवाइडर कूद कर जब इंदौर जाने वाली लेन पर पहुंचा । तब इंदौर जाने वाली लेन पर कोई वाहन नहीं आ रहा था। यदि इंदौर जाने वाली लेन पर कोई वाहन आता तो ब्रेक फेल ट्राला डिवाइडर कूद कर उसी वाहन से टकरा जाता और हादसा एक बड़ा रूप ले लेता ।ट्राला चकनाचूर हो गया।

ट्रेंडिंग वीडियो