ट्रक बाग के एक व्यापारी का 300 ङ्क्षक्वटल गेहूं लेकर बड़वानी जा रहा था, लेकिन बाग से आठ किमी चलने के बाद ट्राला सड$क से करीब 30 फीट खेत के अंधे मोड में अन बेलेंस होकर खेत के अंदर जाकर पलट गया। जैसे ही रात्रि में इसकी सूचना क्षेत्र में पहुंची। लोगों ने रात्रि से ही गेहूं लूटना शुरू कर दिया। लोगों ने साइकिल बाइक पिकअप लगाकर रातभर और दूसरे दिन सुबह तक में 300 ङ्क्षक्वटल से भरा ट्रक खाली कर दिया। आधी रात से सुबह तक यह सब चलता रहा। रविवार रात्रि में ट्रॉला पलटा और तीसरे दिन बुधवार सुबह भी लोगों को खेतों की मिट्टी से गेहूं बीनते देखा।
पुलिस ने जांच में जुटी
&पुलिस को व्यापारी ने रविवार सुबह 10 बजे 100 पर सूचना दी गई । गेहंू ट्रॉले के पलटी खाने और उसमें भरे गेहंू के गायब हो जाने की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है। ट्रक मालिक से ड्राइवर को बुलवाकर बयान लिए हैं, क्लीनर फरार है। मोटर मालिक को भी बुलाया है। जांच के बाद प्रकरण दर्ज करेंगे। फोटो वीडियो वायरल पर भी कारवाई करेंगे। गेहंू की जब्ती भी करेंगे।
रंजीत बघेल, थाना प्रभारी
पुलिस ने जांच में जुटी
&पुलिस को व्यापारी ने रविवार सुबह 10 बजे 100 पर सूचना दी गई । गेहंू ट्रॉले के पलटी खाने और उसमें भरे गेहंू के गायब हो जाने की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है। ट्रक मालिक से ड्राइवर को बुलवाकर बयान लिए हैं, क्लीनर फरार है। मोटर मालिक को भी बुलाया है। जांच के बाद प्रकरण दर्ज करेंगे। फोटो वीडियो वायरल पर भी कारवाई करेंगे। गेहंू की जब्ती भी करेंगे।
रंजीत बघेल, थाना प्रभारी
अवैध शराब के साथ एक क्विंटल महुआ लहान जब्त
सरदारपुर. आबकारी अमले ने सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए विशेष अभियान में मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल ङ्क्षसह राठौर के नेतृत्व में टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्राम अमझेरा ,सुकली टेक, दत्तीगांव, राजगढ़ ,ङ्क्षरगनोद ,सरदारपुर मे विभिन्न स्थानों पर दबिश कर 1050 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया। संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 62 हजार रुपए है। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर, मुख्य आरक्षक अमृतलाल मेगाया, आरक्षक ईश्वर लाल, सुरेंद्र ङ्क्षसह मोहरे शामिल रहे।
सरदारपुर. आबकारी अमले ने सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए विशेष अभियान में मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल ङ्क्षसह राठौर के नेतृत्व में टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्राम अमझेरा ,सुकली टेक, दत्तीगांव, राजगढ़ ,ङ्क्षरगनोद ,सरदारपुर मे विभिन्न स्थानों पर दबिश कर 1050 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया। संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 62 हजार रुपए है। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर, मुख्य आरक्षक अमृतलाल मेगाया, आरक्षक ईश्वर लाल, सुरेंद्र ङ्क्षसह मोहरे शामिल रहे।