५०० से अधिक रोज आ रहे हैं
गंधवानी जनपद में आसपास से 500 से अधिक ग्रामीण मुख्यमंत्री विवाह समारोह में शामिल होने के लिए और योजना में लाभ लेने के लिए आ रहे हैं जो तपती धूप में बाहर लाइन लगाकर खड़े होकर अपने आवेदन दे रहे हैं। लोगों ने बताया कि हमें बड़ी जद्दोजहद कर कागज इकटठे करने पड़ रहे हैं और यहां पर लाइन लग कर आवेदन फार्म जमा हो रहे हैं।
गंधवानी जनपद में आसपास से 500 से अधिक ग्रामीण मुख्यमंत्री विवाह समारोह में शामिल होने के लिए और योजना में लाभ लेने के लिए आ रहे हैं जो तपती धूप में बाहर लाइन लगाकर खड़े होकर अपने आवेदन दे रहे हैं। लोगों ने बताया कि हमें बड़ी जद्दोजहद कर कागज इकटठे करने पड़ रहे हैं और यहां पर लाइन लग कर आवेदन फार्म जमा हो रहे हैं।
कागजों में उलझी मुख्यमंत्री विवाह योजना
मुख्यमंत्री विवाह योजना कागजों में उलझ कर रह गई। युवक पक्ष और युवती पक्ष के लोगों से तमाम तरह के दस्तावेज बुला रहे हैं। इसके बावजूद कई आवेदन को अधिकारी निरस्त भी कर देंगे ऐसी स्थिति में इन लोगों की मेहनत व्यर्थ जाएगी। दूर-दूर से कागज जुटाकर आवेदन करने पहुंच गए ताकि मुख्यमंत्री विवाह योजना में लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री विवाह योजना कागजों में उलझ कर रह गई। युवक पक्ष और युवती पक्ष के लोगों से तमाम तरह के दस्तावेज बुला रहे हैं। इसके बावजूद कई आवेदन को अधिकारी निरस्त भी कर देंगे ऐसी स्थिति में इन लोगों की मेहनत व्यर्थ जाएगी। दूर-दूर से कागज जुटाकर आवेदन करने पहुंच गए ताकि मुख्यमंत्री विवाह योजना में लाभ मिल सके।
&कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गरीब आदिवासी वर्ग के लोगों को विवाह योजना के माध्यम से फायदा देती थी। सीधे खाते में पैसा डालती थी अभी यह सरकार विवाह में क्या देगी यह देखना होगा। फिलहाल तो लोग कागजों में उलझ कर परेशान हो रहे हैं उन्हें पता नहीं कि कितने कागज और इकटठा करने होंगे तब जाकर विवाह योजना का फायदा मिलेगा।
-कमला धार्वे, जनपद अध्यक्ष गंधवानी।