scriptमतदान दल पर हमला, वाहनों में तोडफ़ोड़, काबरवा में गोली चली | Voting party attacked, vehicles vandalized, Kabarwa fired | Patrika News
धार

मतदान दल पर हमला, वाहनों में तोडफ़ोड़, काबरवा में गोली चली

हार-जीत के दावे के बाद प्रत्याशी आपस में भिड़े-पथराव में दो घायल

धारJul 03, 2022 / 01:15 am

harinath dwivedi

मतदान दल पर हमला, वाहनों में तोडफ़ोड़, काबरवा में गोली चली

मतदान दल पर हमला, वाहनों में तोडफ़ोड़, काबरवा में गोली चली

गंधवानी. पंचायत चुनाव में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराकर लौट रहे मतदान दल के वाहन पर हारे हुए प्रत्याशी और समर्थकों ने हमला कर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाए। इसमें कई लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल पहुंचा और भीड़ को हटाकर मतदान दल को सुरक्षित निकालकर गंधवानी लेकर पहुंचे। इधर ग्राम पंचायत काबरवा में मतगणना में बैठने की बात पर हुए विवाद के बाद गोली चलाने की बात सामने आई है।
घटना गंधवानी से 2 किलोमीटर दूर ग्राम गरवाल की है। मतगणना के बाद विजयी होने का दावा कर रहे प्रत्याशी जश्न मना रहे थे। इस पर हार चुका प्रत्याशी और समर्थकों ने पथराव कर दिया। पथराव के कारण बस समेत तीन पुलिस वाहनों में नुकसान हुआ। वाहनों के कांच फूट गए। जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए गंधवानी लाया गया। प्राथमिक उपचार कर उन्हें अन्यंत्र रैफर कर दिया।
अपराधिक गतिविधियों के लिए बदनाम भूतिया-जामदा में शांतिपूर्ण मतदान व मतगणना हुई। वहीं गंधवानी से दो किलोमीटर दूर ग्राम गरवाल में एसआइ एनएस डंडोतिया ने बादाम पिता कनङ्क्षसह गेहलोत, जितेंद्र पिता भारत, महेंद्र पिता निर्भयङ्क्षसह, फिर्तेश पिता धनपास, रेशमबाई पति प्रदीप व उर्मिला पति निर्मल गेहलोत सहित ५०-६० अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा-१४७, 149, 332, 333, 353, 427 भादवि, 3 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।
काबरवा में केन्द्र पर बैठने को लेकर विवाद
वहीं ग्राम काबरवा में भी मतदान केंद्र पर बैठने को लेकर विवाद की बात सामने आई है। इसमें गोली चला दी गई। फायर करने के बाद गोली सेक्टर मोबाइल की गाड़ी के शीशे को तोड़ते हुए आर-पार हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। विवाद अवल्दामान में होना बताया जा रहा है।
पैसा देखकर साथी की नीयत खराब, गोली दागी
धामनोद. दंपत्ति के साथ प्रापर्टी के सिलसिले में कार में सवार एक साथी की नीयत में खोट आ गई। ब्रोकर ने शौच के बहाने कार रुकवाई और साथ जा रहे युवक को गोली दाग दी। गोली दागने से घबराए परिवार की कार और सामान लेकर बदमाश और उसकी बेटी फरार हो गए। पुलिस बदमाश को तलाश कर रही है।
शनिवार को दोपहर तकरीबन 2.30 इंदौर से खरगोन की ओर जा रहे परिवार के लोगों के साथ धामनोद बाईपास पर घटना हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार विनोद साहू एवं उनकी पत्नी शालिनी साहू एवं उनके साथ राजेश शर्मा उनकी लड$की रेनू शर्मा किसी प्रॉपर्टी के मामले में बयान लेकर खरगोन जा रहे थे। इस बीच धामनोद बाईपास पर शर्मा ने शौच करने के बहाने स्विफ्ट कार को रुकवाया एवं विनोद साहू कुछ समझ पाते जब तक शर्मा ने बंदूक निकाल कर उनके कंधे पर गोली मार दी । शर्मा उनकी बेटी कार एवं रुपया लेकर फरार हो गए। विनोद शर्मा उनकी पत्नी किसी से लिफ्ट लेकर धामनोद अस्पताल पहुंचे। जहां पर सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजकुमार यादव उनकी टीम के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचकर उनका प्राथमिक उपचार कर इंदौर रैफर किया । थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि मकान को लेकर बयाने की राशि लेकर भागने की बात कही गई है। मामले की जांच चल रही है।

Home / Dhar / मतदान दल पर हमला, वाहनों में तोडफ़ोड़, काबरवा में गोली चली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो