लक्ष्य सर्टिफिकेशन को लेकर टीम ने किया मैटरनिटी वार्ड का सर्वे
धारPublished: Sep 26, 2022 08:20:36 pm
- दो दिन धार में रहेगी टीम, पहले दिन हुआ 6 घंटे सर्वे
- मैटरनिटी वार्ड की हर बिंदु पर हुई जांच, स्टॉफ का लाइव टेस्ट लिया


लक्ष्य सर्टिफिकेशन को लेकर टीम ने किया मैटरनिटी वार्ड का सर्वे
पत्रिका ऑन द स्पॉट
धार. जिला अस्पताल में लक्ष्य कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय सर्वे की शुरूआत सोमवार से हो गई है। पहले दिन मैटरनिटी वार्डों के हर वार्डों को डॉक्टरों की टीम ने जांचा है। साथ ही प्रसूताओं से भी इलाज का फीडबैक लिया है। पहले दिन 6 घंटे टीम ने विभिन्न वार्डों का सर्वे कर कई बिंदुओं पर बेहतर स्थिति मिलने पर संतोष जताया है। हालांकि कुछ बिंदु पर जहां संसाधन और व्यवस्था की कमी देखने को मिली है, उसे सुधारने के लिए भी कहा गया है। अब दूसरे दिन का सर्वे मंगलवार को होना है।
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मैटरनिटी वार्ड का लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सर्वे किया गया।