खाली पिकअप में थी भरने की तैयारी दोपहर में सूचना पर पत्रिका टीम मौके परपहुंची। यहां पर जिस वाहन में ड्रम भरे थे,उसके आगे एक खाली पिकअप को खडा करके ड्रम भरने की तैयारी की जा रही थी। फोटो खींचने पर पिअकप को रवाना कर दिया। बाद में ये पिकअप फोरलेन पर पत्रकारों के जाने का रास्ता देखती रही। टीआइ का कहनाहै कि पिकअप में ड्रम बुलाए थे लेकिन पिकअप में ड्रम नजर ही नहीं आए। इस खाली पिकअप में तीन लोग सवार थे।
लंबे अरसे से चल रहा गौरखधंधा पुलिस को पता नहीं धुलेट के साथ ही इंदौर रोड पर के ढाबों पर अवैध कारोबार चल रहा है। कुछ ढाबों पर रात के अंधेरे में रिफिलिंग, टैंकरों से तेल निकालने का काम चल रहा है। धुलेट में हुए अवैध कारोबार के गोदाम के विस्फोट के बाद प्रशासन सख्तहुआ था, लेकिन यहां पर मिलीभगत से काम चल रहा है। सूत्रों की मानें तो कुछ पुलिसकर्मियों को इन ढाबों पर होने वाले कामों की जानकारी है,लेकिन माफियाओं से नजदीकी होने से कार्रवाई नहीं की जा रही है। सूत्रों की मानें तो कई सालों से जमे होने का लाभ भी इन्हें मिल रहा है। उधर खाद्य विभाग का ध्यान भी इन ढाबों पर नहीं है।
रात में सूचना पर भगवती ढाबे पर छापा मार कार्रवाई की थी। यहां से 11 ड्रम में शैंपू का केमिकल मिला है। ये घातक नहीं है। इसके बाद भी सैंपलिंग कराई जा रही है। ड्रमों में विस्फोट होने के डर से पिकअप में ड्रम मंगाए थे कि थोडा केमिकल शिफ्ट किया जा सके। हमारे थाने से किसी की मिलीभगत नहीं है। कार्रवाई की जा रही है।
आनंद तिवारी, टीआइ नौगांव
आनंद तिवारी, टीआइ नौगांव