दरअसल बैंक की गलती से एक मजदूर के खाते में गलत रकम ट्रांसफर हो गई। मजदूर गुजरात का रहने वाला है। पूरा मामला बैंक ऑफ बड़ौदा की राजगढ़ ब्रांच का है जहां एक कर्मचारी ने गलती से मजदूर के खाते में तय रुपयों से ज्यादा रकम ट्रांसफर हो गई। रुपए ट्रांसफर होते ही कर्मचारी को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर और हेड ऑफिस को दी।
बैंक प्रबंधन की ओर से तुरंत गुजरात में रुपए पाने वाले व्यक्ति को फोन लगाया गया, लेकिन उसका फोन बंद आया। इसके बाद बैंक अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर योगेंद्र जैन ने राजगढ़ थाना पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक4 मार्च की दोपहर को बैंक कैशियर की गलती से एक व्यक्ति के खाते में तय से ज्यादा रकम ट्रांसफर हो गई थी। पुलिस ने तत्परता से उस शख्स को खोजा और बैंक की रकम को वापस कराया। पूरा वाकया 4 मार्च का बताया जा रहा है।
0 की गलती से पहुंच गए दो लाख
बताया जा रहा है कि बैंक में 20 हजार रुपए जमा करने के लिए चेक दिया गया था, लेकिन कैशियर की गलती से एंट्री करते समय एक शून्य ज्यादा लग गया। जिससे खाते में 2 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। जब कैशियर को अपनी गलती का एहसास हुआ तो खाताधारक से संपर्क करने की कोशिश की गई। जब उसका फोन बंद आया तो बैंक मेनेजर ने पुलिस से मदद मांगी।
राजगढ़ थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय ने बताया कि बैंक द्वारा दिनेश नाम के खाताधारक के खाते में गलती से 20 हजार की जगह 2 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए थे, बैंक प्रबंधन ने इसकी शिकायत की थी। खाताधारक कुछ महीनों पहले गुजरात में मजदूरी करने गया था और उसने वहां की बैंक में खाता खुलवाया लिया था। इसीलिए बैंक खाते में पता भी गुजरात का ही मिला था। पुलिस ने दिनेश की फोटो और मोबाइल नंबर लेकर उसकी तलाश की तो पता चला कि दिनेश मध्य प्रदेश का ही रहने वाला है। बाद में दिनेश ने अपने 20 हजार रुपए काटकर बाकी बचे रुपए बैंक को वापस कर दिए।