व्यापारियों ने मांगा वक्त राजवाड़ा पर पार्किंग स्टैंड बनाने के साथ शुरू हुई मुहिम के साथ अब शहर का ट्रैफिक सुधारने के लिए कवायद की जा रही है। इस पर व्यापारियों ने नपा से स्थायी निर्माण हटाने के लिए कुछ वक्त मांगा है। इस पर नपाकर्मियों ने व्यापारियों को समझाइश देकर निर्माण हटाने के लिए एक दिन की मौहलत दी है।
दो के चालान बनाए इस कार्रवाई के दौरान धानमंडी क्षेत्र में लोहे की सीढिय़ों की जब्ती के साथ-साथ दुकानों के बाहर कचरा फैलाने पर दो व्यापारियों पर स्पॉट फाइन भी लगाया गया। इसके तहत १००-१०० रुपए के दो चालान बनाए गए है।