मांडू के वार्ड क्रमांक-1 स्थित भुरू पिता लतिफ खान के घर से पुलिस ने सूचना के बाद सोमवार को इन युवकों को हिरासत में लिया। इन युवकों को पुलिस मांडू थाने लेकर पहुंची। जहां इन्हें पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। परिजनों से भी पुलिस ने जानकारी ली है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि दोनों युवक संगे भांजे है, जो ड्राइवर है। जबकि एक युवक भांजों का दोस्त है। खरगोन में स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण चार-पांच दिन से ये यहीं रह रहे थे।
इन्हें लिया हिरासत में पुलिस के अनुसार कुल चार युवकों व एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। इनमें राजीद पिता रफीक(२२) निवासी इमलीपुरा-खरगोन, हसीब पिता हिदायत(१८) निवासी काजीपुरा-खरगोन, अयान पिता बहादुर(२०) व शाहिद पिता भूरू निवासी मांडू सहित एक १६ वर्षीय नाबालिग शामिल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।