scriptमांडू में कहा लोटस वेली की तर्ज पर होगा संरक्षण | Where in Mandu there will be protection on the lines of Lotus Valley | Patrika News

मांडू में कहा लोटस वेली की तर्ज पर होगा संरक्षण

locationधारPublished: Apr 22, 2022 07:54:47 pm

Submitted by:

amit mandloi

कलेक्टर ने दिखाई रूचि,अब सुंदर नजर आएगा तालाबपत्रिका ने किया था खबर का प्रकाशन

मांडू में कहा लोटस वेली की तर्ज पर होगा संरक्षण

मांडू में कहा लोटस वेली की तर्ज पर होगा संरक्षण

सागर तालाब को कमल सरोवर के रूप में किया जाएगा विकसित
मांडू.
सागर तालाब को नई सौगात मिलने वाली है । 20 वर्षों पूर्व जिस तरह से तालाब कमल के फूलों से सुशोभित होता था उसी तर्ज पर पुन: इसे विकसित किया जाएगा । सागर तालाब का सौंदर्यीकरण और गहरीकरण करा कर इसे कमल सरोवर के रूप में विकसित करने का हमारा प्लान है ।
यह बात जिला कलेक्टर पंकज जैन में पत्रिका से दूरभाष पर चर्चा में कही । कलेक्टर ने बताया गहरीकरण का काम हम जनभागीदारी से शीघ्र ही चालू कर रहे हैं । इंदौर की लोटस वेली की तर्ज पर तालाब में लगे पुष्पों का संरक्षण कर इन्हें और विकसित किया जाएगा । इस धरोहर को सहेजने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है । कमल के पुष्प को लेकर पत्रिका ने लगातार खबरें प्रकाशित की है जिसको संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका और जिला प्रशासन ने कदम बढ़ाए हैं । शीघ्र ही मांडू में नई सौगात के रूप में कमल सरोवर देखने को मिलेगा । बारिश के दिनों में फूलों से लबरेज तालाब मांडू की खूबसूरती को चार चांद लगाएगा। तालाब में कमल के फूल खिलने पर नगर के बुद्धिजीवी तबके ने भी इसके संरक्षण की मांग की थी। जो पूरी होती नजर आरही है।
पुरातन कालीन है तालाब

बरसात के मौसम में जून.जुलाई के महीने में करीब 30 एकड़ में फैला यह तालाब किसी बड़ी नदी जैसा दिखता है। दशक भर से लोग इस तालाब की सुंदरता, कमल के फूलों और पक्षियों के झुंड को देखने आते हैं। सागर तालाब मांडू का ह्रदय स्थल है ।
मांडू में कहा लोटस वेली की तर्ज पर होगा संरक्षण
मांडू में कहा लोटस वेली की तर्ज पर होगा संरक्षण
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो