तहसीलदार आरसी खतेडिया एवं फूड विभाग की टीम ने कार्यवाही कर 12 हजार 500 लीटर केमिकल्स जब्त किया है। इस कार्यवाही के दौरान मौके से बायोडीजल केमिकल की बिक्री कर रहे जिम्मेदार फरार हो गए। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के ट्रांसपोर्टर जगदीश कंट्रक्शन लिमिटेड हाल मुकाम टोंकी फाटा एवं फरहान पिता मोहम्मद सगीर निवासी महू के द्वारा रमेश पिता छगन मंडलोई ग्राम हनुमंत्या से गोडाउन भवन ट्रांसपोर्टर के वाहनों के टायर ट्यूब व अन्य एसेसरी रखने के लिए किराए पर दिया गया था । जिस पर ट्रांसपोर्टर जगदीश कंट्रक्शन एवं फरहान द्वारा अवैध रूप से बायोडीजल केमिकल्स का संग्रह किया गया तथा अल्ट्राटेक कंपनी में चल रहे ट्राले ट्रेलर जैसे वाहनों में बायोडीजल केमिकल्स का उपयोग डीजल की जगह किया जाने लगा जब इस अवैध रूप से संग्रहित कर बिक्री कर रहे बायोडीजल केमिकल्स के संबंध में कुछ लोगों को पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से की तो उन्होंने एसडीएम मनावर को तत्काल कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित कियाए एसडीएम शिवांगी जोशी ने तहसीलदार आर सी खतेडीया एवं उमरबन फूड विभाग के विनीत मिश्रा को ग्राम हनुमंत्या के अवैध बायोडीजल केमिकल्स के गोदाम पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
इस मामले में प्रशासन की कार्यवाही के पूर्व से ही फूड विभाग मनावर के निरीक्षक अनुराग वर्मा ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था । इसी कारण एसडीएम ने उमरबन फूड विभाग के विनीत मिश्रा को तहसीलदार खतेडिया के साथ मामले में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। दिन में करीब 12.30 बजे जब तहसीलदार खतेडिया, एवं उमरबन फूड विभाग के निरीक्षक विनीत मिश्रा कार्यवाही कर रहे थे तभी विभाग के निरीक्षक अनुराग वर्मा मौके पर पहुंचे।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार जगदीश कंट्रक्शन के द्वारा बायो डीजल केमिकल की बिक्री किए जाने की सूचना कुछ लोगों द्वारा वीडियो बनाए जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने केमिकल बायोडीजल को भवन के पीछे खेत में इंजन चलाकर पाईप के द्वारा बहाया गया।
