धरमपुरी थाना अन्तर्गत ग्राम टवलाई मे छोटी नहर में पिछले दिनों एक लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी ।पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त की तो मृतक किसन पिता गबू उम्र करीब 26वर्ष निवासी टवलाई बुजुर्ग जमरापुरा का पाया गया।थाना प्रभारी चंद्र भानसिंह चढार ने मर्ग कायम कर मामले की बारीकी से जांच की तो हत्या का मामला पाया गया। जांच में यह खुलासा हुआ कि मृतक किसन से ग्राम में रहने वाली कुसुम से प्रेम संबंध थे। जब उसके पति बलराम को इस बात का पता चला तो उसने मृतक और कुसुम को समझाया । इसके बाद भी किसन कुसुम पर बात करने का दबाव डालता था। पत्नी कुसुम भी किसन से पीछा छुडाना चाहती थी। बुधवार को रात्रि में कुसुम ने मृतक किसन को फोन कर घर बुलवा लिया और पहले से योजना मुताबिक अपने पति को सूचित कर दिया।कुछ ही देर में बलराम और उसके दो दोस्त राहुल और अर्जुन मोटर साईकिल लेकर कुसुम के घर आ गए।जहां पर मृतक किसन मौजूद था।आरोपितों ने मिलकर किसन की हत्या करने की नियत से पिटाई की और उसे नहर मे फेंक दिया।
मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर के निर्देशन में थाना प्रभारी चंद्र भानसिंह चढार ,उपनिरीक्षक एसएल पाटीदार, सउनि राजेश कन्साना, रविंद्र सोलंकी ने बारीकी से सास्क्ष एकत्रित कर मामले का खुलासा कर आरोपीत बलराम पिता सीताराम ,कुसुम पति बलराम , राहुल पिता मागीलाल और अर्जुन पिता गणेश निवासी घटवा को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया। इन चारों आरोपीतो को जेल भेजा गया।
मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर के निर्देशन में थाना प्रभारी चंद्र भानसिंह चढार ,उपनिरीक्षक एसएल पाटीदार, सउनि राजेश कन्साना, रविंद्र सोलंकी ने बारीकी से सास्क्ष एकत्रित कर मामले का खुलासा कर आरोपीत बलराम पिता सीताराम ,कुसुम पति बलराम , राहुल पिता मागीलाल और अर्जुन पिता गणेश निवासी घटवा को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया। इन चारों आरोपीतो को जेल भेजा गया।