scriptअधिकारियों, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों सहित शहरवासियों ने किया योग | yoga-day | Patrika News
धार

अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों सहित शहरवासियों ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

धारJun 22, 2019 / 12:38 am

अर्जुन रिछारिया

dhar

अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों सहित शहरवासियों ने किया योग

धार . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जब धार में सामूहिक योग प्रदर्शन हुआ, हाथ पैर जमाने में कई अफसरों की सांसें फूल गई। रोजमर्रा के कामकाज में उन्हें खूब दौडऩा पड़ता है, लेकिन दैनिक योग की प्रेक्टिस नहीं होने से ये हाल हुए। शुक्रवार को आयोजित सामूहिक योग में कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, एसपी आदित्यप्रताप सिंह, डीएफओ सत्येंद्र सागर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय खेल प्राधिकारण के हॉल में सामूहिक योग का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर, एसपी के अलावा एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी, धार एसडीएम वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार भास्कर गाचले, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश कुमार व्यास, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ब्रजेश चंद्र पांडे, कॉलेज तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षिक, प्राचार्य, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, जन प्रतिनिधि तथा नागरिकों ने भाग लिया।
ये हुए आसन
इस अवसर पर चालन क्रिया, ग्रीवाचालन, स्कंध खिचाव, स्कंध चालन, कटी चालन, घुटना चालन, खड़े होकर किए जाने वाले आसन-ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, बैठकर किए जाने आसन-भद्रासन, वज्रासन, अर्थ उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शषांकासन, उत्तान, मंडूकासन, वक्रासन, उदर के बल लेटकर किए जाने वाले आसन-मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन आदि।

Home / Dhar / अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों सहित शहरवासियों ने किया योग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो