scriptआपके घर में है नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव तो आपकी रसोई का ‘पानी’ हो सकता है बहुत उपयोगी | A Glass Of Water can remove negative energy | Patrika News

आपके घर में है नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव तो आपकी रसोई का ‘पानी’ हो सकता है बहुत उपयोगी

Published: Dec 20, 2016 03:45:00 pm

Submitted by:

राहुल

घर एक वो जगह होती है, जहां हम अपने परिवार के साथ रह कर एक दूसरे को समझते
हैं और जीवन में आने वाले सभी तरह के उतार-चढ़ाव का सामना साथ मिलकर करते
हैं..

A Glass Of Water can remove negative energy

A Glass Of Water can remove negative energy

आप चाहे अपने घर में रह रहे हैं या किराए के घर में, आपके लिए आपके परिवार की सुरक्षा और उनकी ख़ुशी हमेशा ही सर्वोपरि होती है. आप दिन रात मेहनत भी इसीलिए करते हैं ताकि आप उन्हें हर सुख-सुविधाएं दे सकें। घर एक वो जगह होती है, जहां हम अपने परिवार के साथ रह कर एक दूसरे को समझते हैं और जीवन में आने वाले सभी तरह के उतार-चढ़ाव का सामना साथ मिलकर करते हैं।

इसीलिए आप यह कभी नहीं चाहेंगे कि आपके घर परिवार में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा हो। लेकिन जाने-अंजाने में हम कुछ ऐसा कर जाते हैं, कि नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश घर में होने लगता है।

Image result for नकारात्मक ऊर्जा
नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करे, इसके लिये हम आपको ज्योतिष शास्त्रों में सुझाए गए कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको अपनाने से आपका घर और आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा। लेकिन उससे पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव होते क्या हैं..

नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव-

-घर में सबसे ज्यादा समय बिताने वाले शख्स को गुस्सा बहुत आता है।

-नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर में कोई न कोई बीमार रहने लगता है।

-आपको ठीक से नींद नहीं आती है, जिसका असर परफॉर्मेंस पर पड़ता है।

-नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर में सफाई कम, गंदगी ज्यादा रहती है।

-घर में कोई न कोई उपकरण, खराब रहता ही है।

-बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती, उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है।

-घर में रहने वालों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहते हैं। घर में लड़ाई झगड़ा होता है।

अब आपको बताते हैं अगर आपके घर में किसी नकारात्मक ऊर्जा का वास हो गया है तो उससे कैसे छुटकारा पाया जाए।

Image result for Salt And Vinegar In A Glass Of Water
इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की कोई आवश्यकता नहीं है, आप इससे छुटकारा अपनी रसोई के जरिये ही पा सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि एक गिलास को पानी से भर दें और उसमें नमक और सिरका डाल दें। अब इस गिलास को घर की उस जगेह पर रखें जिस जगह पर आप ज्यादातर समय व्यतीत करते हैं।

Image result for Salt And Vinegar In A Glass Of Water
24 घंटो के बाद इस गिलास को देखें अगर पानी गिलास से बाहर बह जाता है तो इस गिलास को धो कर अच्छी तरह साफ़ करें और इस क्रिया को एक दिन में लगातार दोहराने से आपको 24 घण्टे के अंदर ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलने लगेंगे

आप चाहे तो इस गिलास की जगेह बदल भी सकते हो। ऐसा करने आपको स्वतः ही यह महसूस होगा कि आपके घर में जो नकारात्मक क्रियाएं हो रहीं थीं वो खत्म होने लगीं है। इस उपाय से आपके घर में खुशियाँ फिर से प्रवेश करेंगी।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो