scriptरविवार से आरंभ करें ये उपाय तो बदल जाएंगे दिन, होगी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की | Patrika News
धर्म-कर्म

रविवार से आरंभ करें ये उपाय तो बदल जाएंगे दिन, होगी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की

2 Photos
6 years ago
1/2

आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ श्रद्धापूर्वक नियमित रूप से करते रहने से नौकरी में पदोन्नति, धन प्राप्ति, प्रसन्नता, आत्मविश्वास में वृद्धि होने के साथ-साथ समस्त कार्यों में सफलता व सिद्धि मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसके पाठ से हृदय रोग में आशातीत लाभ मिलता है। आदित्य हृदय स्त्रोत के पाठ से मिर्गी, ब्लडप्रेशर मानसिक रोगों में सुधार होने लगता है।

2/2

आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ आरम्भ करने के लिए शुक्ल पक्ष के प्रथम रविवार का दिन शुभ माना गया है। इसके बाद आने वाले प्रत्येक रविवार को यह पाठ करते रहना चाहिए। इस दिन सूर्य देवता की धूप, दीप, लाल चंदन, लाल कनेर के पुष्प, घृत आदि से पूजन करके उपवास रखना चाहिए।

सायंकाल आटे से बने मीठे हलवे का प्रसाद लगाकर उसे ग्रहण करना चाहिए। सूर्य देव के प्रति पूर्ण श्रद्धाभाव और विश्वास के साथ नियमपूर्वक उनकी उपासना व आराधना करते रहने से लाभदायक फल मिलने लगते हैं। शास्त्रों के अनुसार सच्ची श्रद्धा से किया गया कोई भी जप-तप कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.