भोपालPublished: Dec 05, 2022 07:10:58 pm
दीपेश तिवारी
- इस दौरान किया गया कोई भी शुभ काम फलता नहीं है!
हिंदू धर्म में जब भी हम कोई शुभ काम किया जाता है, तो इससे पहले अकसर अपने पंडित या किसी अन्य ज्ञानी व्यक्ति से सलाह जरूर ली जाती हैं। इसके पीछे कारण ये है कि जो भी शुभ काम हम करने जा रहे हैं उस शुभ काम से शुभ फल की प्राप्ति हो। ये शुभ काम है जैसे नया व्यापार शुरू करना जिससे आपके व्यापार में तरक्की हो इसके अलावा घर में यदि शादी है उसमें कोई अड़चन नहीं आए, जिससे नए जोड़े का जीवन खुशहाल रहे, आदि।