scriptध्यान व पूजा-प्रार्थना के साथ मनाई बुद्ध पूर्णिमा | Patrika News
बैंगलोर

ध्यान व पूजा-प्रार्थना के साथ मनाई बुद्ध पूर्णिमा

4 Photos
3 weeks ago
1/4
बेंगलूरु. कर्नाटक और देश के विभिन्न हिस्सों से उपस्थित सैकड़ों श्रध्दालुओं की उपस्थिति में गुरुवार को गांधीननगर स्थित महाबोधि सोसाइटी में भगवान बुद्ध की 2568 वीं जयंती बुध्द पूर्णिमा उत्सव के रूप में मनाई गई। पूजा-प्रार्थना के बीच जहां बुध्द के उपदेशों को याद किया गया वहीं उनके जन्म व महापरिनिर्वाण तक की विभिन्न घटनाओं को याद करते हुए उनसे सीख लेने की प्रेरणा दी गई।शाम को मठ के परिसर में बोधि वृक्ष के नीचे दीप पूजा और ध्यान का आयोजन किया गया।
2/4
3/4
4/4
Bमालूम हो कि महाबोधि सोसाइटी की बेंगलूरु में स्थापना 1956 में हुई थी। स्थापना के एक साल बाद 1957 से ही महाबोधि सोसाइटी बौद्ध धर्म से जुड़े इस विशेष दिन को मना रही है। समारोह में सौ से अधिक भिक्षुओं के साथ ही देश के अन्य राज्यों से आए श्रध्दालु भी शामिल हुए।
वक्ताओं ने कहा कि यह दिन शांति, खुशी व सांसारिक बंधनों से मुक्ति का संकल्प लेने का दिन है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.