scriptकरें गणेश जी के इस मंत्र का जाप, परीक्षा में मिलेगी सफलता | Chant this Mantra of lord Ganesha for success in exams | Patrika News

करें गणेश जी के इस मंत्र का जाप, परीक्षा में मिलेगी सफलता

Published: Mar 03, 2015 07:20:00 am

गणेश जी को ऎसे देवता के रूप में पूजा जाता है, जिनका नाम जपने से कठिन कार्य भी आसानी से बन जाते हैं

Lord Ganesha Worship

Lord Ganesha

बुधवार गणेश जी की पूजा का दिन माना जाता है। गणेश जी को ऎसे देवता के रूप में पूजा जाता है, जिनका नाम जपने से कठिन से कठिन कार्य आसानी से बन जाते हैं। कार्य में आने वाली जान-अनजानी विघ्र, बाधाओं का नाश हो जाता है। शास्त्रों में माना गया है कि बुधवार के दिन गणेश जी के 12 नामों की स्तुति करने से गृहस्थी, व्यापार या फिर परीक्षा में सफलता से जुड़ी समस्या खत्म हो जाती है। गणेश जी के12 नामों की स्मुति कर इस मंत्र का स्मरण करना चाहिए…

गणपर्तिविघ्रराजो लम्बतुण्डो गजानन:।
द्वेमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिप:।।
विनायकश्चायकर्ण: पशुपालो भावात्मज:।
द्वाद्वशैतानि नामानि प्रातरूत्थाय य: पठेत्
विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्रं भवते् कश्चित।।

इस मंत्र का सुबह गणेश जी पूजा के साथ जप करने से बेहतर नतीजे मिलते हैं। पूजा में दूर्वा (दूब) चढ़ाना और मोदक का यथाशक्तिभोग लगाना न भूलें। इससे आपके बिगड़े हुए सभी कार्य तुरंत बनते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो