scriptकोरोना का खौफ, काशी में भगवान शिव को पहनाया गया मास्क | Coronavirus: Lord Shiva worn mask in Kashi | Patrika News

कोरोना का खौफ, काशी में भगवान शिव को पहनाया गया मास्क

locationभोपालPublished: Mar 12, 2020 11:15:21 am

Submitted by:

Devendra Kashyap

वाराणसी में भगवान शिव को मास्क पहना दिया गया है

kashi.jpg
इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस से डरा हुआ है। आम तो आम अब भगवान भी इससे डर गए हैं! यही कारण है कि एक तरफ लोगों से एहतियातन उपाय करने की सलाह दी जा रही है, वहीं वाराणसी में भगवान शिव को मास्क पहना दिया गया है। इसके अलावे उन्हें नहीं छूने की अपील भी की गई है।
kashi3.jpg
दरअसल, कोरोना वायरस पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। अब तक पूरे देश कोरोना के 60 से अधिक मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि वाराणसी के पहलादेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव को मास्क इसलिए पहनाया गया है ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।
kashi2.jpg
मंदिर के पुजारी के अनुसार, जिस तरह गर्मी में मंदिर में एसी लगाया जाता है और सर्दी में भगवान को गर्म कपड़े पहनाया जाता है, उसी तरह भगवान शिव को इस वक्त नहीं छून की अपील की जा रही है। माना जा रहा है कि अगर लोग प्रतिमा को छुएंगे तो वायरस बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी। यही कारण है कि यहां आने वाले श्रद्धालु मास्क पहनकर भगवान शिव की पूजा दूर से ही कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो