Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guruvar Puja: गुरुवार के दिन करें ये अचूक उपाय, मिलेगी सफलता

Guruvar Puja: धार्मिक मान्यता है कि गुरूवार के दिन व्रत और पूजा पाठ करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी सभी परेशानियां दूर होती हैं। साथ ही इस व्रत का पालन करने से जीवन में सफलता मिलती है और माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sachin Kumar

Nov 27, 2024

Guruvar Puja

Guruvar Puja

Guruvar: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता है। इस शुभ दिन पर किए गए उपाय विशेष रूप से प्रभावी माने जाते हैं। साथ ही जीवन में सफलता, सुख-समृद्धि और शुभ फल प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होते हैं। आइए जानते हैं गुरूवार के दिन भगवान विष्णु को खुश करने के लिए को कैसे करें पूजा और उपाय?

भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा (Worship of Lord Vishnu and Lakshmi)

गुरुवार को सुबह जल्दी उठें और पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें। इसके बाद पीले वस्त्र पहनें और व्रत का संकल्प लें। इसके बाद भगवान विष्णु व देवी लक्ष्मी को पीले वस्त्र पहनाएं। साथ ही एक पूजा स्थल पर दीपक जलाएं। इस दिन पीले रंग का अधिक से अधिक उपयोग करें, जैसे कि वस्त्र, भोजन और पूजा सामग्री आदि।

गाय को भोजन कराएं (feed the cow)

गुरुवार के दिन गाय को गुड़ और चने खिलाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। साथ ही यह उपाय बृहस्पति के दोषों को दूर करने में सहायता करता है।

व्रत में इन बातों का करें पालन (Follow these things during fasting)

धार्मिक मान्यता है कि गुरुवार का व्रत रखने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन नमक का सेवन न करें। इसके साथ ही व्रत कथा का पाठ करें और दिनभर सात्विक विचार रखें। इस दिन झूठ या अपशब्द बोलने से बचें और ब्रह्मचर्य और संयम का पालन करें ।

केले के पेड़ की पूजा (banana tree worship)

इस शुभ दिन पर पीले वस्त्र पहनकर केले के पेड़ की पूजा करना विशष फलदायी माना गया है। इसके बाद पेड़ पर जल चढ़ाएं और "ॐ बृं बृहस्पते नमः" मंत्र का जाप करें। साथ ही केले के पेड़ के नीचे एक दीपक जलाएं। इन उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से जीवन में सुख-शांति, धन, और सफलता प्राप्त होती है। साथ ही भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।