scriptमहाशिवरात्रि पर शादी की बात होगी पक्‍की, अविवाहित विवाह के लिए करें ये उपाय | do these tips on Mahashivaratri and confirmed your Marriage | Patrika News
धर्म-कर्म

महाशिवरात्रि पर शादी की बात होगी पक्‍की, अविवाहित विवाह के लिए करें ये उपाय

विवाह करने के बाद ही कोई व्यक्ति गृहस्थ जीवन में प्रवेश करता है।

Feb 11, 2020 / 11:46 am

Devendra Kashyap

shiva.jpg
21 फरवरी को महाशिवरात्रि है। यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है। माना जाता है कि भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद से ही किसी का विवाह होता है और इनके ही आशीर्वाद से वैवाहिक जीवन सफल होता है। कहा जाता है कि विवाह करने के बाद ही कोई व्यक्ति गृहस्थ जीवन में प्रवेश करता है।
कई ऐसे में लोग होते हैं कि उनकी विवाह नहीं हो पाती। इसके लिए वे और उनके परिवार के लोग अथक प्रयास भी करते हैं लेकिन सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे लोगों के लिए आज हम कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। इस उपाय को महाशिवरात्रि के दिन करने पर शादी की बात पक्की हो जाती है।
आइये जानते हैं कि महाशिवरात्रि पर अविवाहित लोगों को कौन सा उपाय करना चाहिए…


महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग पर गाय के दूध से रुद्राभिषेक करना चाहिए।

अगर मंदिर में जाना संभव न हो तो घर पर ही पार्थिव का शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक करें।
महाशिवरात्रि पर घर में 24 घंटे का अखंड दीप शिव प्रतिमा के सामने रखें।

108 बेल पत्र पर राम राम लिखकर शिवलिंग पर विवाह का संकल्प लेकर अर्पित करें।

महाशिवरात्रि के दिन विवाह का संकल्प करके दुर्गासप्तशती का पाठ करें।
इस दिन सिद्धि कुंजिकास्तोत्र का 18 बार पाठ करें।

महाशिवरात्रि का निरजला व्रत रखें।


माना जाता है कि इन कामों को करने से माता पार्वती और भगवान शिव प्रसन्न रहते हैं और जातकों के सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। कहा जाता है कि जो भी महाशिव रात्रि के दिन इस उपाय को करता है, उससे भोलेनाथ प्रसन्न रहते हैं और गृहस्थ जीवन का आशीर्वाद देते हैं।

Home / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / महाशिवरात्रि पर शादी की बात होगी पक्‍की, अविवाहित विवाह के लिए करें ये उपाय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो