भोपालPublished: Jan 09, 2019 01:24:51 pm
Shyam Kishor
मां गायत्री के इन शक्तिशाली नामों के जप से, तीनों लोकों का सुख, धन समृद्धि मिल जाती हैं
चारों वेदों में वर्णित मां गायत्री के पावरफूल 108 नामों का जप करने से व्यक्ति जीवन में जिस चीज की कामना करता हैं, वह पूरी हो जाती हैं । देवमाता, देवमाता एवं विश्वमाता भगवती के इन नामों को सूर्योदय से पूर्व अगर सूर्य का ध्यान करते हुये जप लिया जाये तो जप करने वाला साधक तीनों लोकों की यश वैभव, धन समृद्धि का अधिकारी बन जाता हैं । इन नाम मंत्रों के जप से पूर्व स्नान करने के बाद किसी एकांत स्थान पर कुशा का आसन बिछाकर बैठ जाये एवं गाय के घी का एक दीपक जब तक मंत्र जप चलता रहे तब तक दीपक भी जलते रहना चाहिए । जप पूरा के बाद उगते हुये सूर्य को गायत्री मंत्र ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वेरण्य भगों देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात ।। का उच्चारण करते हुए अर्घ्य देवें ।