धर्म-कर्म

घर में ही कर लें यह काम हनुमान जी बना देंगे मालामाल

इस उपाय से हनुमान जी खोल देंगे किस्मत के बंद ताले

भोपालMar 30, 2020 / 03:40 pm

Shyam

घर में ही कर लें यह काम हनुमान जी बना देंगे मालामाल

चैत्र नवरात्रि में पड़ने वाले मंगलवार के दिन सूर्यास्त से पहले हनुमान मंदिर में ये अचूक उपाय को केवल लगातार 7 दिनों तक करें। महाबली हनुमान जी प्रसन्न होकर उपायकर्ता की सभी कामनाएं पूरी कर देंगे। ध्यान रखें इन उपायों को करते समय उपायकर्ता कोई रोके टोके नहीं। उपाय का क्रम पूरा होने के बाद किसी गरीब को कुछ न कुछ दान जरूर करें। प्रसन्न होकर पवन पुत्र श्री हनुमान बंद किस्मत के सभी ताले खोलकर उपायकर्ता को मालामाल कर देंगे।

दुर्गा अष्टमी तिथि को दुर्गा सप्तशती के केवल ये 11 मंत्र 7 दिन के अदर कर देंगे हर इच्छा पूरी

1- मंगलवार के दिन शाम ताजे जल से स्नान करने के बाद सूर्योदय से पूर्व हनुमान मंदिर में श्री हनुमान यंत्र लेकर जाएं।

2- हनुमान मंदिर में जाकर सबसे पहले चमेली के तेल का एक दीपक जला दें, एवं हनुमान चालीसा यंत्र उनके चरणों में रख दें।

3- चमेली के तेल का दीपक जलाने के बाद लेटकर हनुमान के चरणों को स्पर्श करके दंडवत प्रणाम करें।

4- मंदिर में भगवान हनुमान जी को दंडवत प्रणाम करने के बाद दोनों हाथ जोड़कर 11 बार हनुमान जी की परिक्रमा करें।

सभी गंभीर रोगों से मिलेगी मुक्ति कर लें तांत्रिक उपाय

5- अब हनुमान जी को सफेद अकाव (आक) के एक सौ आठ फूलों की अपने हाथों से बनी माला पहनावें।

6- इसके बाद हनुमान जी को एक पानी वाला गीला नारियल भेंट करें।

7- हनुमान जी के सामने बैठकर उनके चरणों एवं गदा की सिंदूर अपने माथे व दोनों भुजाओं पर लगावें।

अप्रैल 2020 में ये मुख्य व्रत, पर्व और त्यौहार मनाएं जाएंगे

8- उपरोक्त क्रम करने के बाद वहीं बैठकर श्री हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ एवं हनुमान जी की आरती करें।

9- हनुमान चालीसा का पाठ करते समय पीछे मुड़कर नहीं देखें, किसी से बात नहीं करें, अगर चालीसा याद हो तो आंख बंद करके ही पाठ करें।

10- अंत में जो हनुमान यंत्र हनुमान जी के चरणों में रखा था, उसे उठाकर हमेशा अपने पास रखें। ऐसा करने से हनुमान जी आपके सारे मनोरथ पूरे कर देंगे।

****************

Home / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / घर में ही कर लें यह काम हनुमान जी बना देंगे मालामाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.