scriptशनि की साढ़ेसाती और दशा से हो जाएंगे मालामाल, करें ये आसान उपाय | How to get benefits from Shani Sade sati and Dasha | Patrika News

शनि की साढ़ेसाती और दशा से हो जाएंगे मालामाल, करें ये आसान उपाय

Published: Nov 13, 2016 02:08:00 pm

नवग्रहों में शनिदेव को दंडनायक के रूप में स्वीकार किया गया है

SHANIDEV

SHANIDEV

कहा जाता है कि भगवान शिव की कृपा से शनिदेव समस्त प्राणियों को उनके द्वारा पूर्व तथा वर्तमान जन्म में किए गए पाप कर्मों के अनुसार ही जीवन में शुभ कर्म करने का अवसर देते हैं।

नवग्रहों में शनिदेव को दंडनायक के रूप में स्वीकार किया गया है। कहा जाता है कि भगवान शिव की कृपा से शनिदेव समस्त प्राणियों को उनके द्वारा पूर्व तथा वर्तमान जन्म में किए गए पाप कर्मों के अनुसार ही जीवन में रोग, अशांति, अपयश, अवनति, दु:ख, मृत्युतुल्य कष्ट आदि दंड देकर जीवन को सुधार कर शुभ कर्म करने का अवसर देते हैं। वहीं पूर्व जन्म में शुभ कर्म करने वालों की जन्म कुंडली में स्व या उच्च राशि में विराजमान होकर धन, संपत्ति, आरोग्य, शांति, सम्मान, सुख आदि प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ेः अगर आपके पैरों पर भी हैं ये निशान, तो किस्मत आपको बना देगी करोड़पति

ये भी पढ़ेः ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, पूरे होते हैं बिगड़े काम

शनि की ढैया और साढ़े साती

शनै: शनै चाल से चलने के कारण शनिदेव को शनिश्चर भी कहा जाता है। जब शनिदेव जन्म राशि से बारहवें, पहले या दूसरे स्थान पर आ जाते हैं तो जातक पर साढ़े साती की शुरुआत हो जाती है जो साढ़े सात वर्षों तक चलती है। शनिदेव गोचर से बारहवें स्थान पर होने से सिर पर, जन्म राशि में होने पर हृदय पर तथा दूसरे स्थान में होने पर पैरों पर उतरते हुए अपना प्रभाव डालते हैं। जन्म राशि से चौथे अथवा आठवें स्थान में शनिदेव के आने पर ढैया होती है जो ढाई वर्षों तक चलती है। शनिदेव के अशुभ ग्रहों से युत या दृष्ट होने या नीचस्थ होने के कारण जातक को शनिदेव की साढ़े साती या ढैया की अवधि में शारीरिक या मानसिक कष्ट, रोग, कलह, धनाभाव, अपमान, दु:ख, अवनति जैसी विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ेः इस पेड़ों में से किसी भी एक को घर में लगाने से खुल जाता हैं भाग्य

ये भी पढ़ेः बेडरूम में रखें इन टिप्स का ध्यान, मिल जाएगा खुशियों का खजाना

शनि के अशुभ प्रभाव से कैसे बचें

जातक द्वारा किए गए पाप कर्मों के लिए शनिदेव समय आने पर दंड देते हैं। शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बहुत से उपाय दिए गए हैं जिनमें हनुमान जी की उपासना, शनि चालीसा का पाठ, महामृत्युंजय मंत्र का जप, शनि अष्टक का पाठ, सूर्य देव की उपासना, पीपल के वृक्ष का पूजन, काले घोड़े की नाल वाली अंगूठी धारण करना आदि प्रमुख हैं। शनिदेव से संबंधित मंत्र ऊँ प्रां प्री प्रौ स: शनये नम: का एक, पांच या ग्यारह माला जप प्रतिदिन करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

ये भी पढ़ेः शनि की दशा, साढ़े साती और ढैय्या से मिलता है सुख-सौभाग्य, यह उपाय करें

ये भी पढ़ेः भूल कर भी गिफ्ट में न दें ये 5 चीजें, वरना रूठ जाएगी किस्मत, रातों रात बन जाएंगे भिखारी

शनिदेव के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए काले तिल, काली उड़द, काले जूते, छतरी, कंबल, काले पुष्प या वस्त्र, नीलम, भैंस, सरसों का तेल, लोहा आदि का दान शनिवार को करना चाहिए। अल्प मृत्यु का भय और बार-बार होने वाले रोगों से बचाव के लिए शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। माता-पिता एवं बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने से भी शनिदेव जातक को शुभ प्रभाव देते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो