scriptजीवन में स्थाई प्रेम की कामना हैं तो जपे इस देवी के 32 नाम | If you have a desire for permanent love in life then chanting 32 names | Patrika News

जीवन में स्थाई प्रेम की कामना हैं तो जपे इस देवी के 32 नाम

Published: May 30, 2018 04:42:14 pm

Submitted by:

Shyam

जीवन में स्थाई प्रेम की कामना हैं तो जपे इस देवी के 32 नाम

radha rani

जीवन में स्थाई प्रेम की कामना हैं तो जपे इस देवी के 32 नाम

हर किसी स्त्री पुरूष की कामना रहती है कि वे जिससे प्रेम करते हैं उनका प्रेम स्थाई रहे और हमेशा के लिए प्रेम कहानी अमर हो जाएं । प्रेम अगर कोई चीज सबसे ज्यादा महत्व रखती हैं तो वह विश्वास और जिन प्रेमियों में पूर्ण विश्वास होता हैं उनका प्रेम स्थाई ही होता हैं । बात करें ईश्वर के अवतारों की तो भगवान श्री विष्णु के अवतार योगेश्वर श्रीकृष्ण और माता महालक्ष्मी की अवतार श्री राधा रानी जी की अमर प्रेम कहानी के किस्से सदियों से पड़ते और सुनते आएं है । पौराणिक कथाओं में उल्लेख आता हैं कि भगवान श्रीकृष्ण राधा रानी को राधा नाम के अलावा अनेक नामों से पुकारते थे और राधा जी कहीं भी तो तुरंत श्रीकृष्ण के पास पहुंच जाती थी, इसी से प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण ने राधा जी को वरदान दिया था भविष्य में जो भी- अपने जीवन में स्थाई प्रेम की कामना से श्री राधा जी के 32 नामों का श्रद्धाभाव से जप करेगा श्री राधा जी की कृपा व आशीर्वाद से उनकी मनोकामनां पूर्ण होगी । तभी लोग अपने प्रेम की पूर्णता के लिए राधा जी के 32 नामों का जप करते हैं ।


ब्रह्मवैवर्त पुराण में तो स्वयं भगवान श्री विष्णुजी कहते है कि अगर कोई भक्त अनजाने मैं भी राधा जी का नाम लेता है- मैं स्वयं उसके आगे आगे उसकी रक्षा के लिए सुदर्शन चक्र लेकर चलता हूं, स्वयं भगवान शंकर जी अपना त्रिशूल लेकर चलते हैं, और उसके दाहिने ओर देवराज इंद्र वज्र लेकर चलते हैं, एवं बाईं ओर वरुण देव छत्र लेकर चलते हैं । राधा जी के नाम की महिमा कितनी महान और फलदायी हैं ।

 

radha rani

राधा जी के 32 नाम

1- मृदुल भाषिणी श्री राधा – राधा ।।
2- सौंदर्य राषिणी श्री राधा – राधा ।।
3- परम् पुनीता श्री राधा – राधा ।।
4- नित्य नवनीता श्री राधा – राधा ।।


5- रास विलासिनी श्री राधा – राधा ।।
6- दिव्य सुवासिनी श्री राधा – राधा ।।
7- नवल किशोरी श्री राधा – राधा ।।
8- अति ही भोरी श्री राधा – राधा ।।


9- कंचनवर्णी श्री राधा – राधा ।।
10- नित्य सुखकरणी श्री राधा – राधा ।।
11- सुभग भामिनी श्री राधा – राधा ।।
12- जगत स्वामिनी श्री राधा – राधा ।।


कृष्ण ?ण आनन्दिनी श्री राधा – राधा ।।
14 आनंद कन्दिनी श्री राधा – राधा ।।
15- प्रेम मूर्ति श्री राधा – राधा ।।
16- रस आपूर्ति श्री राधा – राधा ।।


17- नवल ब्रजेश्वरी श्री राधा – राधा ।।
18- नित्य रासेश्वरी श्री राधा – राधा ।।
19- कोमल अंगिनी श्री राधा – राधा ।।
20 – कृष्ण संगिनी श्री राधा – राधा ।।


21- कृपा वर्षिणी श्री राधा – राधा ।।
22- परम् हर्षिणी श्री राधा – राधा ।।
23- सिंधु स्वरूपा श्री राधा – राधा ।।
24- परम् अनूपा श्री राधा – राधा ।।


25- परम् हितकारी श्री राधा – राधा ।।
26- कृष्ण सुखकारी श्री राधा – राधा ।।
27- निकुंज स्वामिनी श्री राधा – राधा ।।
28- नवल भामिनी श्री राधा – राधा ।।


29- रास रासेश्वरी श्री राधा – राधा ।।
30- स्वयं परमेश्वरी श्री राधा – राधा ।।
31- सकल गुणीता श्री राधा – राधा ।।
32- रसिकिनी पुनीता श्री राधा – राधा ।।


श्रीकृष्ण प्रिया श्री राधा रानी जी के इन 32 नामों जप करेगा उसकी हर मनोकामनां पूरी होगी ।

radha rani
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो