script17 जून से अधिकमास शुरू, एक माह तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य | Mal Mas will be commenced from Wednesday, will have no muhurt for auspicious work | Patrika News

17 जून से अधिकमास शुरू, एक माह तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य

Published: Jun 18, 2015 07:54:00 pm

17 जून से 16 जुलाई तक चलने वाले अधिकमास में सूर्य संक्रांति न होने के कारण मांगलिक कार्य नहीं होंगे।

Ashad Mas Mahatmaya

Ashad Mas Mahatmaya

अधिकमास या पुरूषोत्तम मास की शुरूआत बुधवार से होगी। 17 जून से 16 जुलाई तक चलने वाले अधिकमास में सूर्य संक्रांति न होने के कारण मांगलिक कार्य नहीं होंगे। पंडित राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार आषाढ़ का एक अतिरिक्त महीना है और इस दौरान शादी-विवाह, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, प्राण-प्रतिष्ठा सहित अन्य शुभ कार्य नहीं हो सकेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार इस माह में जप-तप व दान-पुण्य का विशेष महत्व है। महिलाएं बहन-बेटियों को 35 वस्तुओं का 35 दिन तक दान करेंगी।

गोविंदमय होगी छोटी काशी

पुरूषोत्तम मास में छोटी काशी गोविंद की भक्ति में लीन रहेगी। शहर में श्रीमद्भागवत कथाओं का दौर चलेगा। इस दौरान मंदिरों में भी विशेष कार्यक्रम होंगे। गलता गेट स्थित गायत्री मंदिर में भी श्रीमद्भागवत कथा चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो