धर्म-कर्म

श्राद्ध में तर्पण करने पर मिलती है “पितृऋण” से मुक्ति

श्राद्ध में तर्पण करने पर मिलती है “पितृऋण” से मुक्ति, दूर होती है घर,
गृहस्थी और भाग्य से जुड़ी सभी समस्याएं

Oct 04, 2015 / 03:21 pm

सुनील शर्मा

how to perform Shraddha

वैदिक परंपरा और हिंदू मान्यताओं के अनुसार सनातन काल से “श्राद्ध” की परंपरा चली आ रही है। माना जाता है प्रत्येक मनुष्य पर देव ऋण, गुरू ऋण और पितृ (माता-पिता) ऋण होते हैं। पितृऋण से मुक्ति तभी मिलती है, जब माता-पिता के मरणोपरांत पितृपक्ष में उनके लिए विधिवत श्राद्ध किया जाए।

आश्विन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से आश्विन महीने के अमावस्या तक को “पितृपक्ष” या “महालया पक्ष” कहा गया है। मान्यता के अनुसार पिंडदान मोक्ष प्राप्ति का सहज और सरल मार्ग है। पितरों के लिए खास पितृपक्ष में मोक्षधाम गयाजी आकर पिंडदान एवं तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और माता-पिता समेत सात पीढियों का उद्धार होता है।

गया को विष्णु का नगर माना गया है। यह मोक्ष की भूमि कहलाती है। विष्णु पुराण और वायु पुराण में भी इसकी चर्चा की गई है। विष्णु पुराण के मुताबिक, गया में पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है और वे स्वर्ग चले जाते हैं। माना जाता है कि स्वयं विष्णु यहां पितृ देवता के रूप में मौजूद है, इसलिए इसे “पितृ तीर्थ” भी कहा जाता है।

Home / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / श्राद्ध में तर्पण करने पर मिलती है “पितृऋण” से मुक्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.