ram navami 2019 : जपलें इनमें से कोई भी एक राम मंत्र, जीवन में राजयोग के साथ बन जाओगे करोड़पति
रामनवमी पर जपलें इनमें से कोई भी एक राम मंत्र, जीवन में राजयोग के साथ बन जाओगे करोड़पति

इस साल 2019 में रामनवमी का महापर्व 13 अप्रैल दिन शनिवार को मनाया जायेगा । सदैव सब पर प्रेम भरी कृपा दृष्टि रखने वाले भगवान श्रीराम जिन्होंने अनीति, अत्याचार करने वाले असुरों का संहार करने के लिए ही इस धरा पर चैत्र मास की नवमी तिथि को भरी गर्मी दिन के 12 बजे जन्म लेकर सभी को शीतलता प्रदान की थी । युगों से युगों से धर्म की स्थापना के रूप रामनवमी का पर्व हिन्दू धर्म में एक उत्सव के रूप में मनाया जाता हैं ।
कहा जाता है कि रामनवमी के दिन जो कोई भी अपनी परेशानियों, बाधाएं, धन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भगवान राम जी के इन दिव्य महामंत्रों का जप श्रद्धापूर्वक करते हैं उनकी मनोकामना वे पूरी करने के साथ उन्हें राजयोग के महान पद तक भी योग्यानुरूप पहुंचा देते हैं । इस रामनवमी जपें इनमें से कोई भी एक मंत्र । मंत्र जप करते समय रामदरबार की फोटो सामने रखकर एक गाय के घी का दीपक भी जलता रहे ।
1- 'राम' नाम का यह महामंत्र जिसे तारक मंत्र भी कहा जाता है, इसका रोज 108 बार जप करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती हैं ।
2- 'रां रामाय नम:' मंत्र का जप करने से राज्य, लक्ष्मी पुत्र, आरोग्य की प्राप्ति के साथ विपत्तियों की नाश हो जाता है ।
3- क्लेश दूर करने के लिए इस मंत्र का जप करें- 'ॐ रामचंद्राय नम:' ।
4- कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए इसका जप करें- 'ॐ रामभद्राय नम:'।
5- 'ॐ जानकी वल्लभाय स्वाहा' इस मंत्र का जप मनोकामना पूर्ति के लिए किया जाता है ।
6- विपत्ति-आपत्ति के निवारण हेतु- 'ॐ नमो भगवते रामचंद्राय' मंत्र का जप करे ।
7- 'श्रीराम जय राम, जय-जय राम' यह मंत्र सबसे अधिक असरकारक माना जाता हैं ।
8- श्रीराम गायत्री मंत्र के जप से समस्त संकटों का शमन होने के साथ ऋद्धि-सिद्धि देने वाला है- 'ॐ दशरथाय विद्महे सीता वल्लभाय धीमहि तन्नो श्रीराम: प्रचोदयात् ।'
9- 'ॐ नम: शिवाय', 'ॐ हं हनुमते श्री रामचंद्राय नम:। इस मंत्र का जप करने से एक साथ कई कार्य सिद्ध हो जाते है ।
10- 'ॐ रामाय धनुष्पाणये स्वाहा:' मंत्र का जप करने से शत्रु शमन, न्यायालय, मुकदमे आदि की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है ।
11- रामनवमी के दिन श्रीरामरक्षास्तोत्र, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण इत्यादि का पाठ करने से भी अद्भूत लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।
******************
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Dharma Karma News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi