scriptपंचांग- जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन | Read Today's Hindu Panchang in Hindi - 24 February 2016 | Patrika News

पंचांग- जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

Published: Mar 06, 2016 10:20:00 am

Submitted by:

Abhishek Gupta

रविवार के दिन तेल मर्दन करने से अस्वस्थता आती है।

Panchang

Panchang

आज का पंचाग – 6 मार्च 2016

आज का दिन मंगलमय हो ।

रविवार के दिन तेल मर्दन करने से अस्वस्थता आती है। (मुहूर्त गणपति)
रविवार के दिन क्षौरकर्म बाल /दाढ़ी काटने या कटाने से धन, बुद्धि और धर्म की हानि होती है। (महाभारत अनुशासन पर्व)
रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)

रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)

स्कंद पुराण के अनुसार रविवार और द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

विक्रम संवत् – 2072
संवत्सर कीलक तदुपरि सौम्य
शक संवत् – 1937
अयन – उत्तरायण
गोल – दक्षिण
ऋतु – शिशिर
मास – फाल्गुन
पक्ष – कृष्ण
तिथि- द्वादशी दिन 12:27 बजे तक तदुपरान्त त्रयोदशी ।
नक्षत्र- श्रवण रात्रि 01:23 बजे तक तदुपरान्त घनिष्ठा।
योग – परिघ रात्रि 09:17 बजे तक तदुपरान्त शिव।।
दिशाशूल – रविवार को पश्चिम दिशा और नैऋत्यकोण का दिशाशूल होता है यदि यात्रा अत्यन्त आवश्यक हो तो पान का सेवनकर प्रस्थान करें।

राहुकाल (अशुभ)- सायं
04:30 बजे से 06:00 बजे तक।
सूर्योदय -प्रातः 06:11।
सूर्यास्त – सायं 05:49।
विशेष- द्वादशी को पूतिका (शरपुतिया) का सेवन करने से संतान हानि होती है। (ब्रह्माण्डपुराण ब्रह्माखण्ड )
पर्व त्यौहार- वंजुल द्वादशी, प्रदोश व्रत।
मुहूर्त- विपणि व्यापार, जलाशय सुरदेव प्रतिष्ठा, शल्य क्रिया (आपरेशन), औषधि निर्माण।

कल 7 मार्च 2016 दिन सोमवार को महाशिवरात्रि है
ईशान संहिता के अनुसार इस दिन शिवलिंग का प्रादुर्भाव हुआ था।
शिवरात्रि का व्रत, पूजन, जागरण और उपवास करनेवाले मनुष्य का पुनर्जन्म नहीं होता है। (स्कंद पुराण)
शिवरात्रि के समान पाप और भय मिटानेवाला दूसरा व्रत नहीं है। इसको करनेमात्र से सब पापों का क्षय हो जाता है। (शिव पुराण)
शिवरात्रि की रात ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करना चाहिये।
कल ~ 7 मार्च 2016 सोमवार को महाशिवरात्रि हैं।

शिवजी का पत्रम-पुष्पम् से पूजन करके मन से मन का संतोष करें, फिर ॐ नमः शिवाय…. ॐ नमः शिवाय…. शांति से जप करते गये। इस जप का बड़ा भारी महत्त्व है। अमुक मंत्र की अमुक प्रकार की रात्रि को शांत अवस्था में, जब वायुवेग न हो आप सौ माला जप करते हैं तो आपको कुछ-न-कुछ दिव्य अनुभव होंगे। अगर वायु-संबंधी बीमारी हैं तो ‘बं बं बं बं बं’ सवा लाख जप करते हो तो अस्सी प्रकार की वायु-संबंधी बीमारियाँ गायब !

शिव पंचाक्षर मन्त्र का विनियोग- अथ ॐ नमः शिवाय मंत्र। वामदेव ऋषिः। पंक्तिः छंदः। शिवो देवता। ॐ बीजम्। नमः शक्तिः। शिवाय कीलकम्। अर्थात् ॐ नमः शिवाय का कीलक है ‘शिवाय’, ‘नमः’ है शक्ति, ॐ है बीज… हम इस उद्देश्य से (मन ही मन अपना उद्देश्य बोलें) शिवजी का मंत्र जप रहे हैं – ऐसा संकल्प करके जप किया जाय तो उसी संकल्प की पूर्ति में मंत्र की शक्ति काम देगी।

शिवरात्रि के दिन करने योग्य विशेष बातें-
1. शिवरात्रि के दिन की शुरुआत ये श्लोक बोल के शुरू करें :-
देव देव महादेव नीलकंठ नमोस्तुते l
कर्तुम इच्छा म्याहम प्रोक्तं, शिवरात्रि व्रतं तव ll

2. काल सर्प के लिए महाशिवरात्रि के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर पिसी हल्दी से स्वस्तिक बना देना….शिवलिंग पर दूध और बिल्व पत्र चढ़ाकर जप करना और रात को ईशान कोण में मुख कर के जप करना l

3. शिवरात्रि के दिन ईशान कोण में मुख करके जप करने की महिमा विशेष है, क्यूंकि ईशान के स्वामी शिव जी हैं l रात को जप करें, ईशान को दिया जलाकर पूर्व के तरफ रखे, लेकिन हमारा मुख ईशान में हो तो विशेष लाभ होगा l जप करते समय झोखा आये तो खड़े होकर जप करना l

4. कल महाशिवरात्रि को कोई मंदिर में जाकर शिवजी पर दूध चढाते हैं तो ये ५ मंत्र बोलें :-
ॐ हरये नमः
ॐ महेश्वराए नमः
ॐ शूलपानायाय नमः
ॐ पिनाकपनाये नमः
पशुपतये नमः
विशेष ~ कल महाशिवरात्री है।

आगामी 9 मार्च 2016 दिन मंगलवार / बुधवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण है, इस ग्रहण का स्पर्श लखनऊ में रात्रि 04:50 बजे, प्रातः 07:30 बजे एवं मोक्ष दिन 10:05 बजे होगा।

सूर्यग्रहण का सूतक 12 घंटे पूर्व लाग जाता है और ग्रहण की समाप्ति तक रहता है। ग्रहण के समय बालक, वृद्ध और रोगी को छोड़कर भोजन , मंदिर में प्रवेश करना, मूर्ति स्पर्श करना, मैथुन करना, शयन और मल मूत्र त्याग आदि नहीं करना चाहिये।

ग्रहण काल में श्राद्ध, दान, जप , ध्यान , मन्त्र सिद्धि आदि करना चाहिये।

ग्रहणफल-

मेष-धनलाभ, वृष-शारीरिक पीड़ा, मिथुन-संतान चिंता, कर्क-सुख, सिंह-स्त्री कष्ट, कन्या-मृत्यु तुल्य कष्ट, तुला-मान हानि, वृश्चिक-सुख शान्ति, धनु- लाभदायक, मकर-अतिकष्ट, कुम्भ-शारीरिक पीड़ा, मीन-धनक्षति।

9 मार्च 2016 दिन मंगलवार / बुधवार को सूर्यग्रहण है ।

आज का दिन शुभ हो।
डा0 बिपिन पाण्डेय लखनऊ 08756444444
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो