script13 जुलाई तक न करें ये काम, नाराज हो जाएंगी नवदुर्गा | rules and rituals to follow in navratri | Patrika News

13 जुलाई तक न करें ये काम, नाराज हो जाएंगी नवदुर्गा

Published: Jul 06, 2016 01:55:00 pm

गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा (5 जुलाई, मंगलवार) से हो गया जिसका समापन 13 जुलाई, बुधवार आषाढ़ शुक्ल नवमी को होगा

Maa Durga

Maa Durga

आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा (5 जुलाई, मंगलवार) से हो गया जिसका समापन 13 जुलाई, बुधवार आषाढ़ शुक्ल नवमी को होगा। गुप्त नवरात्र, नवदुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने का सबसे शुभ और खास समय होता है। मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त विभिन्न उपाय, अनुष्ठान, पूजन आदि का आयोजन करते हैं। रोजमर्रा के जीवन से संबंधित कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें नवरात्र के नौ दिनों तक किया जाए तो नवदुर्गा नाराज हो जाती हैं अत: न करें यह काम। 

नवरात्री व्रत में किन बातों का रखे खास ख्याल… 

– नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को इस व्रत के दौरान दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए।
– व्रती को नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए। 
– कलश स्थापना करने या अखंड दीप जलाने वालों को नौ दिनों तक अपना घर खाली नहीं छोडऩा चाहिए। 
– घर में सात्विक भोजन बनना चाहिए। लहसून-प्याज, नॉनवेज से बचना चाहिए।
– नवरात्रि के दौरान किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से नवदुर्गा आपसे हमेशा के लिए रूठ जाएंगी
– नवरात्र का व्रत करने वालों को पूजा के दौरान बेल्ट, चप्पल-जूते या फिर चमड़े की बनी चीजें नहीं पहननी चाहिए। 
– व्रत में खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। 
– एक घर में तीन शक्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए। 
– किसी का दिल दुखाना तो कभी भी सही नहीं है, लेकिन नवरात्रि के दौरान ये सबसे बड़ी हिंसा मानी जाती है।
– कन्याओं को झूठा भोजन नहीं करना चाहिए। इसे देवी का अपमान माना जाता है। कन्याओं के भोजन के बाद ही घर के अन्य सदस्य भोजन करना चाहिए।
– विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोने, तम्बाकू चबाने और शारीरिक संबंध बनाने से भी व्रत का फल नहीं मिलता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो