script

12 अक्टूबर का शनिवार है बेहद खास, हर इच्छा पूरी करेंगे महाबली हनुमान, केवल एक बार कर ले ये उपाय

locationभोपालPublished: Oct 11, 2019 04:22:22 pm

Submitted by:

Shyam Shyam Kishor

Saturday 12 October 2019 : Hanuman Puja benefits : इस उपाय से श्री हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और हनुमत कृपा से जीवन की सभी परेशानियां खत्म होने लगती है।

12 अक्टूबर का शनिवार है बेहद खास, हर इच्छा पूरी करेंगे महाबली हनुमान, केवल एक बार कर ले ये उपाय

12 अक्टूबर का शनिवार है बेहद खास, हर इच्छा पूरी करेंगे महाबली हनुमान, केवल एक बार कर ले ये उपाय

आश्विन मास का आखरी शनिवार के दिन बेहद खास संयोग बन रहे हैं। अगर किसी के जीवन में परेशानी चल रही हो तो इस शनिवार को किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर से बहुत ही सरल उपाय कर लें। कहा जाता है इस उपाय से श्री हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और हनुमत कृपा से जीवन की सभी परेशानियां खत्म होने लगती है। अगर कोई उक्त बताएं उपाय को लगातार 5 शनिवार करता है, तो प्रसन्न होकर हनुमान जी उसकी सभी इच्छाएं भी पूरी कर देती है।

 

शरद पूर्णिमा की रात का यह उपाय बना देगा महाकरोड़पित, हो जाएगी हर इच्छा पूरी

श्रीविनय पत्रिका में तुलसी दास जी ने प्रभु राम की कृपा पात्र बनने के अनेक उपाय, प्रयोग बताएं है, उन्हीं में से एक है श्रीहनुमान चालीसा की कुछ विशेष चौपाईयों का जप एक मंत्र की तरह किया जाएं तो भक्त की अनेक मनोकामनाओं की पूर्ति होने अलावा हनुमान जी सदैव भक्त रक्षा करते हैं, उनकी परेशानियों, समस्याएं हमेशा के लिए दूर कर देते हैं। नीचे दी गई चौपाईयों का जप शनिवार के दिन सुबह एवं शाम को हनुमान मंदिर में करने से हनुमान जी सारे संकट हर लेते हैं।

12 अक्टूबर का शनिवार है बेहद खास, हर इच्छा पूरी करेंगे महाबली हनुमान, केवल एक बार कर ले ये उपाय

– सभी तरह के भय से मुक्ति के लिए इस चौपाई का शनिवार को 108 बार जप करें।

।।भूत-पिशाच निकट नहीं आवे।।
।।महावीर जब नाम सुनावे।।

– गंभीर से गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए इस चौपाई का 108 बार जप करें।
।।नासै रोग हरै सब पीरा।।
।।जपत निरंतर हनुमत बीरा।।

12 अक्टूबर का शनिवार है बेहद खास, हर इच्छा पूरी करेंगे महाबली हनुमान, केवल एक बार कर ले ये उपाय

– धन प्राप्ति में आने वाली सभी बाधाओं का समाधान शनिवार के दिन इस चौपाई का 108 बार जप करने से हो जाता है।

।।अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता।।
।।अस बर दीन जानकी माता।।

 

करवा चौथ 2019 : पर्व पूजन एवं शुभ मुहूर्त, 17 अक्टूबर गुरुवार

शनिवार के दिन उपरोक्त चौपाईयों का जप 108 की संख्या में सुबह एवं इतनी ही संख्या में सूर्यास्त के समय करने से पवन पुत्र राम भक्त संकटमोचन श्री हनुमान जी अपनी शरण में आए हुए शरणागत भक्त की सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं। जब कामना पूर्ति के लिए उक्त चौपाईयों का हनुमान मंदिर में करें, उस समय घी का एक दीपक हनुमान जी की प्रतिमा के सामने जलाकर रखें। जप के बाद 11 परिक्रमा हनुमान जी करें।

*****************

12 अक्टूबर का शनिवार है बेहद खास, हर इच्छा पूरी करेंगे महाबली हनुमान, केवल एक बार कर ले ये उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो