scriptसडक की इन इन चीजों पर अगर गलती से भी रख दिया पैर, हो जाएंगे बर्बाद | Patrika News
धर्म-कर्म

सडक की इन इन चीजों पर अगर गलती से भी रख दिया पैर, हो जाएंगे बर्बाद

5 Photos
6 years ago
1/5
घर से बाहर आते-जाते समय कई बार हम ऐसी वस्तुओं पर पैर रख देते हैं जो मंत्र से अभिशप्त की गई होती है। इन पर पैर रखने या लांघने से इनकी नकारात्मक ऊर्जा हमें प्रभावित करने लगती है और अच्छी भली किस्मत भी दुर्भाग्य में बदल जाती है। ज्योतिष के नियमानुसार आपको निम्न वस्तुओं को कभी भी नहीं लांघना चाहिए ताकि उनमें बांधी गई भूत-प्रेत, टोटका आदि की शक्तियां आप से दूर रहें।
2/5
लौंग: तंत्र में लौंग को वशीकरण तथा भूत-प्रेतों को वश में करने के लिए प्रयोग किया जाता है। यदि आप सड़क पर कोई लौंग पड़ी हुई देखें तो भूल से भी उस पर पैर न रखें। ऐसा करना आपके लिए अहितकर हो सकता है।
3/5
नींबू और मिर्च: तंत्र में नींबू और मिर्च को कई टोटके करने में प्रयोग किया जाता है। वैसे भी घर तथा दुकान/ प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वार पर नींबू मिर्ची की लड़ी लटकाई जाती है जिसे बाद में रोड़ पर फेंक दिया जाता है। इस तरह प्रयोग किए गए नींबू-मिर्च में नकारात्मक ऊर्जा होती हैं जो किसी को भी पीड़ा तथा दुर्भाग्य का शिकार बना सकती हैं। अतः रोड़ पर जब भी आप उन्हें देखें तो दूर से ही निकल लें।
4/5
हवन की राख: यज्ञ तथा हवन में बची हुई राख को भी सड़क या पेड़-पौधों में डाल देते हैं। इसे भी नहीं लांघना चाहिए और न ही इस पर पैर रखना चाहिए। ऐसा करना आपके लिए दुर्भाग्य ला सकता है। अतः इससे बचकर चलें।
5/5
पान या पान के पत्ते पर रखा हुआ लड्डू, पताशा आदि: ज्योतिष में भी पान को कई तंत्र प्रयोग तथा टोने-टोटकों में उपयोग किया जाता है। प्रयोग के बाद पान या पान के साथ लौंग, पताशा या लड्डू को भी सड़क पर रख दिया जाता है। जब भी कोई इस पर पैर रखता है तो टोने टोटकों में उपयोग किए गए पान की नकारात्मक ऊर्जा उस व्यक्ति पर असर करने लगती हैं।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.