धर्म-कर्म

मताधिकार को बना हथियार, लोकतंत्र विरोधियों पर करेंगे प्रहार

बेंगलूरु. कांठा प्रांत युवक परिषद ट्रस्ट, बेंगलूरु के तत्वावधान में राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान का आयोजन श्रीरामपुरम के समणी सेंटर में किया गया। उपस्थित लोगों ने लोकसभा चुनाव में मताधिकार के अपने कर्तव्य का निर्वाह करने की प्रतिज्ञा ली तथा पत्रिका के इस अभियान की सफलता के लिए दूसरों को भी मत देने […]

बैंगलोरApr 21, 2024 / 05:46 pm

Santosh kumar Pandey

कांठा प्रांत युवक परिषद के साथ राजस्थान पत्रिका का जागो जनमत अभियान

बेंगलूरु. कांठा प्रांत युवक परिषद ट्रस्ट, बेंगलूरु के तत्वावधान में राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान का आयोजन श्रीरामपुरम के समणी सेंटर में किया गया। उपस्थित लोगों ने लोकसभा चुनाव में मताधिकार के अपने कर्तव्य का निर्वाह करने की प्रतिज्ञा ली तथा पत्रिका के इस अभियान की सफलता के लिए दूसरों को भी मत देने हेतु प्रेरित करने का जोश दिखाया।मताधिकार के प्रयोग का संकल्प लें
स्वागत करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तमचंद कोठारी ने कहा कि आपका एक वोट देश की दशा व दिशा बदल सकता है। अतः आप सभी अपने मताधिकार के प्रयोग का संकल्प लें। वोट देने से वंचित रहना मतलब अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ना है।एक सैनिक की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाएं

संविधान के लिए करें मताधिकार का प्रयोग

संचालन करते हुए ट्रस्ट के मंत्री सिद्धार्थ बोहरा ने कहा कि एक सैनिक देश की सुरक्षा हेतु कैसी भी परिस्थिति में मुस्तैद रहता है जिससे हम चैन की नींद सो सकते हैं। हम सुरक्षा हेतु देश की सीमाओं तक तो नहीं जा सकते लेकिन संविधान की सुरक्षा हेतु वोट देने के लिए वोटिंग बूथ तक तो जा ही सकते हैं। यही वह समय है जब हम अपने मताधिकार की शक्ति का प्रयोग कर देश के भविष्य निर्माण में सहायक बन सकते हैं। जब हम वोट करते है तो न केवल अपने मताधिकार का प्रयोग करते है अपितु किसी बुराई पर तमाचा भी मारते है।
श्रीरामपुरम संघ के अध्यक्ष शांतिलाल खिंवेसरा ने कहा कि वोट देने से सदाचारी लोग सत्ता में आयेंगे जो देश के विकास के साथ जनता की धार्मिक भावनाओं को भी फलीभूत करेंगे।मतदान एक उत्सव

जैनम लक्ष्मीनारायणपुरम के अध्यक्ष रमेश सियाल ने कहा कि मतदान एक उत्सव है और इसे पूरे जोश से मनाना चाहिए।अच्छी छवि के नेता को चुनें
युवक मंडल के मार्गदर्शक दिनेश खिंवेसरा ने कहा कि जिस प्रकार से बिटिया की शादी हेतु गुण संपन्न वर को तलाशते हैं ठीक उसी प्रकार से अच्छी छवि के नेता को वोट देकर अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए।मतदाता का निर्णय सर्वोपरि
श्रीरामपुरम संघ के देवेंद्र सिंघवी ने कहा कि आगामी चुनाव भारतीय सभ्यता, संस्कृति और जीवन मूल्यों के अस्तित्व के लिए निर्णायक सिद्ध होंगे। मतदान कर अपना निर्णय व्यक्त करें।निर्भय होकर वोट करें

युवक मंडल मार्गदर्शक कांतिलाल गुगलिया ने कहा कि सबको वोट अवश्य करना है और बिना किसी भय के वोटिंग बूथ तक जाना है और मतदान करना है।जागो भारत जागो-बहू मंडल अध्यक्षा सीमा खिंवेसरा ने ने कहा कि बेहतर कल के लिए मत का उपयोग करना बहुत जरूरी है।
नवयुवक मंडल मंत्री मनोज गुगलिया ने कहा कि हमारे वोट की कीमत हमारी मुद्रा से भी ज्यादा है और इसे व्यर्थ में नहीं गवाना है। कन्या मंडल उपाध्यक्ष सिमरन खिंवेसरा ने कहा कि एक मजबूत, भ्रष्टाचार मिटाने वाले, देश का नाम रोशन करने वाले नेता को वोट करें।एलएन पुरम की संजू गुगलिया ने कहा कि भारतीय नारी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है। मत देने की जिम्मेदारी को भी समझना पड़ेगा।
पत्रिका का प्रयास रंग लाएगाश्रीरामपुरम संघ के ताराचंद गुगलिया ने कहा कि राजस्थान पत्रिका का जागो जनमत प्रयास अवश्य सफल होगा तथा मत प्रतिशत बढ़ेगा।

राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी जीवेन्द्र झा ने कहा कि शहरी इलाकों में घटता मतदान प्रतिशत बड़ी चुनौती है। हम बातें तो करते हैं लेकिन वोट देेने नहीं जाते। ऐसे मेें कम मत पाने वाला भी जीत जाता है। जनता की भागीदारी बढ़े तो जनप्रतिनिधियों पर दबाव पड़ेगा। हमें लोगों में ऐसा भाव पैदा करना है कि कोई भी मतदाता पीछे नहीं रहे।इस अवसर पर कांठा परिषद ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विनोद चानोदिया, ट्रस्टी किरणराज कोठारी, मीठालाल पटवा, महेंद्र खिंवेसरा, किरण गुगलिया, कांतिलाल गुगलिया, विनोद गुगलिया इत्यादि भी मौजूद थे।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / मताधिकार को बना हथियार, लोकतंत्र विरोधियों पर करेंगे प्रहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.