scriptWorship and mantras of Shravan Adhik Maas Monday | श्रावण अधिक मास के सोमवार को ऐसे करें पूजा और इन मंत्रों का जाप, होगी हर मनोकामना पूरी | Patrika News

श्रावण अधिक मास के सोमवार को ऐसे करें पूजा और इन मंत्रों का जाप, होगी हर मनोकामना पूरी

Published: Jul 30, 2023 04:42:41 pm

- 31 जुलाई को सावन अधिक मास का सोमवार

shiv_puja_on_monday.png
,,

सावन को शिव भक्ति का पवित्र महीना माना जाता है। वहीं इस साल सावन के बीच में अधिक मास लग जाने से सावन का महीना 59 दिन का पड रहा है। इसके चलते सावन में इस बार 4 नहीं बल्कि 8 सोमवार पड रहे हैं। इस बार श्रावण अधिकमास का सोमवार 31 जुलाई 2023, को होगा। मान्यता के अनुसार इस दिन भोलेनाथ की पूर्ण श्रृद्धा के साथ पूजा-अर्चना करने से शुभ फल मिलता है। वहीं सावन में हर रोज शिवलिंग पर जल अर्पित करने का भी अपना ही महत्व है, इसमें भी सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करना अति विशेष माना जाता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.