script101 couples will hold each other's hand | 101 जोड़े थामेंगे एक-दूसरे का हाथ, मचकुण्ड पर सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन | Patrika News

101 जोड़े थामेंगे एक-दूसरे का हाथ, मचकुण्ड पर सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन

locationधौलपुरPublished: Feb 11, 2023 05:04:51 pm

Submitted by:

rohit sharma

शहर में सर्व धर्म समाज सामूहिक विवाह कार्यक्रम रविवार को तीर्थस्थल मचकुण्ड पर होगा। इस कार्यक्रम में 101 जोड़े परिणय सूत्र में बधेंगे।

101 जोड़े थामेंगे एक-दूसरे का हाथ, मचकुण्ड पर सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन
101 जोड़े थामेंगे एक-दूसरे का हाथ, मचकुण्ड पर सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन
धौलपुर. शहर में सर्व धर्म समाज सामूहिक विवाह कार्यक्रम रविवार को तीर्थस्थल मचकुण्ड पर होगा। इस कार्यक्रम में 101 जोड़े परिणय सूत्र में बधेंगे। सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधू परिवार की तरफ से 15-15 लोगों को आमांत्रित किया है। इसके अलावा सभी समाज के लोग उपस्थित रहेंगे। इस सामूहिक विवाह में जयमाला, हवन के साथ 17 मुस्लिम जोड़े बंधन में बधेंगे। 10 सिक्ख जोड़े बंधन में बधेंगे। 74 हिन्दू जोड़े सात फेरे लेंगे। शादी के बंधन में बधेंगे। मंदिर समिति की के सदस्य अनिल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह करेंगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.