जानकारी के अनुसार विद्यालय में कार्यरत जिम्मेदार शिक्षकों का बोर्ड परीक्षा के छात्र छत्राओं शिक्षण व्यवस्था पर गंभीर लापरवाही बरती गई है। प्रधानाचार्य का पद रिक्त होने की वजह से बड़ी समस्या सामने उभर कर आई। विद्यालय में इंग्लिश गणित और विज्ञान जैसी महत्वपूर्ण वरिष्ठ अध्यापकों की पद रिक्त होने की वजह से शिक्षा व्यवस्था बदहाल हुई। कार्यरत संस्था प्रधान संजीव शर्मा ने बताया कि मुख्य तीनों विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों के पद रिक्त थे। दिसंबर के अंतिम में उन्होंने पदभार संभाला, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा तीन बार ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं ग्राम पंचायत की सरपंच को लिखित में शिक्षकों की व्यवस्था के लिए पत्र विद्यालय की तरफ से एसडीएमसी के माध्यम से लिखा गया। इसके बाद भी शिक्षण व्यवस्था नहीं हुई। अपने स्तर पर एक दो बार शिक्षक लगाकर शिक्षण व्यवस्था को बेहतर कराए जाने का प्रयास किया गया।
विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की लापरवाही की वजह से परीक्षा परिणाम 20 प्रतिशत से भी कम आया है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है। विधायक और जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा कलक्टर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे। रामरति कुशवाहा, सरपंच, ग्राम पंचायत, झील ।