Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

150 इनामी बदमाशों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

जिला पुलिस गत वर्ष इनामी बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इसका नतीजा ये रहा कि बीते साल करीब 150 इनामी बदमाशों को जेल की हवा खिला दी।

less than 1 minute read
Google source verification
150 इनामी बदमाशों को पहुंचाया सलाखों के पीछे 150 rewarded criminals put behind bars

ÏõÜÂéÚ,U ÂéçÜâ ¥Ïèÿæ·¤ ·¤æØæüÜØ

धौलपुर. जिला पुलिस गत वर्ष इनामी बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इसका नतीजा ये रहा कि बीते साल करीब 150 इनामी बदमाशों को जेल की हवा खिला दी। जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाए गए।

एसपी मेहरड़ा ने भी स्वयं कई दफा टीम को लीड किया। कार्रवाई में थाना पुलिस के साथ डीएसटी, क्यूआरटी और साइबर सेल शामिल रहे। इन्होंने हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार, फिरौती, नकबजनी, पोक्सो जैसे संगीन मामलों में वांछित बदमाशों के ठिकानों पर दबिशें देकर उन्हें धरदबोचा। कार्रवाई के दौरान डेढ़ लाख का एक, 85 हजार हजार का एक, 55 हजार हजार का एक, 35 व 28 हजार का एक-एक बदमाश और 25 हजार के 18 बदमाशों को धरदबोचा। इसमें डेढ़ लाख का इनामी धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का गुर्जर शामिल है। इसी तरह इनामी बदमाशों में राजवीर गुर्जर, वीरू उर्फ वीरेन्द्र, बंटी गुर्जर, दारा सिंह, कल्याण सिंह ठाकुर, अजीत सिंह, चंद्रभान उर्फ अट्टा व महेश इत्यादि शामिल हैं।