बिजली का करंट लगने से शादी के घर में मचा मातम,19 वर्षीय युवक की मौत
बाड़ी. उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के खादर गांव में सोमवार की देर रात एक युवक की घर में चल रही शादी की तैयारियों के बीच बिजली के तार पर पैर पड़ जाने से अचानक मौत हो गई।

बिजली का करंट लगने से शादी के घर में मचा मातम,19 वर्षीय युवक की मौत
बाड़ी. उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के खादर गांव में सोमवार की देर रात एक युवक की घर में चल रही शादी की तैयारियों के बीच बिजली के तार पर पैर पड़ जाने से अचानक मौत हो गई।
अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कंचनपुर थाना क्षेत्र के खादर गांव निवासी 19 वर्षीय युवक राजू पुत्र प्रेमसिंह कुशवाहा अपने घर पर चाय पी रहा था,उ सके यहां 25 नवंबर को बेटी की शादी है, जिसकी तैयारियां चल रही थी,अचानक राजू का पैर किसी तार से टकरा गया और उसे करंट लग गया,परिजन उसे अचेत अवस्था में लेकर बाड़ी अस्पताल आए,जहां चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया और उसे मृत घोषित कर दिया। शादी की तैयारियों के बीच घर में हुई इस आकस्मिक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। वहीं परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को अपने गांव रवाना हो गए।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज