script2 miscreants caught for attacking UP police | यूपी पुलिस पर हमला करने के 2 बदमाश पकड़े, तलाश रही थी यूपी पुलिस | Patrika News

यूपी पुलिस पर हमला करने के 2 बदमाश पकड़े, तलाश रही थी यूपी पुलिस

locationधौलपुरPublished: Mar 18, 2023 08:42:41 pm

Submitted by:

rohit sharma

दिहोली थाना पुलिस ने आगरा-मुंबई हाइवे पर सैंया टोल पर मारपीट व उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमले के प्रकरणों में फरार में चल रहे वांछित आरोपियों गिरफ्तार किया है।

यूपी पुलिस पर हमला करने के 2 बदमाश पकड़े, तलाश रही थी यूपी पुलिस
यूपी पुलिस पर हमला करने के 2 बदमाश पकड़े, तलाश रही थी यूपी पुलिस
धौलपुर. दिहोली थाना पुलिस ने आगरा-मुंबई हाइवे पर सैंया टोल पर मारपीट व उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमले के प्रकरणों में फरार में चल रहे वांछित आरोपियों गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तार पर आगरा आयुक्तालय ने 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। थानाधिकारी बीधाराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी केशराम व बिज्जो उर्फ ब्रजकिशोर यहां अम्बिका तिराये व सिकरवार के अड्डा के पास चाकूओं के साथ वारदात की फिराक में खड़े ुहुए हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर धरदबोचा। पकड़े आरोपियों ने साल 2022 में बजरी के ट्रेक्टर लेकर आगरा जा रहे थे। हाइवे पर सैंया टोल पर उत्तर प्रदेश पुलिस व टोल कर्मियों से मारपीट हो गई थी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले थे। घटना को लेकर आगरा आयुक्तालय के थाना सैंया पर मामला दर्ज हुआ था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.