script

मित्तल कोल्ड स्टोर से 21 हजार किलोग्राम दूषित मावा किया जब्त, स्टोरेज किया सीज

locationधौलपुरPublished: Oct 28, 2020 03:45:58 pm

धौलपुर. त्यौहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थ मिलाकर बनाई जाने वाली वस्तुओं से आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ करने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के विरूद्ध जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में गठित की गई टीमों द्वारा दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। शहर के आदित्य फूड प्रोडेक्ट से पनीर, सियाराम डेयरी से दूध व पनीर, घरेलाल डेयरी से पनीर,

 21 thousand kilograms of contaminated mawa seized from Mittal cold store, seized stored

मित्तल कोल्ड स्टोर से 21 हजार किलोग्राम दूषित मावा किया जब्त, स्टोरेज किया सीज

मित्तल कोल्ड स्टोर से 21 हजार किलोग्राम दूषित मावा किया जब्त, स्टोरेज किया सीज
-अभियान के दूसरे दिन जिला कलक्टर की मौजूदगी में बड़ी कार्यवाही

धौलपुर. त्यौहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थ मिलाकर बनाई जाने वाली वस्तुओं से आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ करने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के विरूद्ध जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में गठित की गई टीमों द्वारा दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। शहर के आदित्य फूड प्रोडेक्ट से पनीर, सियाराम डेयरी से दूध व पनीर, घरेलाल डेयरी से पनीर, कृष्णा फूड प्रोडक्ट रीको से सोनपपड़ी, मिल्क केक, रिफायण्ड के सैम्पल लिए। साथ ही कृष्णा फूड प्रोडक्ट से मैदा, बेसन 20 किलोग्राम, सोनपपड़ी 10 किलोग्राम, सोनपपड़ी सूखी 1 क्विंटल, लाल मिल्क केक 30 किलोग्राम, सूजी 50 किलोग्राम नष्ट करने की कार्यवाही की गई और मौके पर 2 एलपीजी सिलेण्डर और एक भट्टी जप्त की गई एवं मित्तल कोल्ड स्टोर से 21 हजार किलोग्राम मावा सीज किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में सम्पूर्ण जिले मे कार्यवाही करने का कार्य जारी है। इसके लिए गए खाद्य पदार्थो के नमूने जांच लैब में फेल होने की स्थिति में ऐसे प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में ली जाएगी। टीम द्वारा खाद्य प्रदार्थ उत्पादक, बडे थोक विक्रेता एवं खुदरा विक्रता जहां मिलावट की संभावना अधिक हों, का चयन कर सघन भ्रमण करके जांच करेंगी एवं मौके पर सेम्पल लेकर जॉच के लिए लैब में भिजवाया गया। सघन जांच के दौरान दूध, मावा, पनीर एवं अन्य दूग्ध उत्पाद, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे, सूखे मसाले व बाट एवं माप की सघन रूप से जांच की जा रही है एवं दोषी पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। जंाच दल में सहायक कलक्टर भारती भारद्वाज, जिला रसद अधिकारी कार्यवाहक गजेन्द्र शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार, विश्वबंधु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो