script24 hours test facility will be available in the hospital | अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच सुविधा, रात्रि में तैनात किया स्टाफ | Patrika News

अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच सुविधा, रात्रि में तैनात किया स्टाफ

locationधौलपुरPublished: Jun 24, 2023 01:26:22 pm

Submitted by:

rohit sharma

जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच समेत अन्य चिकित्सा सुविधा में बरती जा रही लापरवाही को लेकर पीएमओ डॉ.समरवीर सिंह सिकरवार ने सख्त नाराजगी जताई।

अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच सुविधा, रात्रि में तैनात किया स्टाफ
अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच सुविधा, रात्रि में तैनात किया स्टाफ
धौलपुर. जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच समेत अन्य चिकित्सा सुविधा में बरती जा रही लापरवाही को लेकर पीएमओ डॉ.समरवीर सिंह सिकरवार ने सख्त नाराजगी जताई। शुक्रवार को पीएमओ ने जनाना अस्पताल के एचओडी व स्टाफ की बैठक ली। उन्हें जनाना में भर्ती महिलाओं की प्रसव के दौरान रात्रि में जांच निजी लैब से कराने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर उन्होंने लैब प्रभारी समेत अन्य को सख्त निर्देश दिए कि भर्ती महिला मरीजों की 24 घंटे अस्पताल में ही जांच की सुविधा मिलेंगी। एक टैक्नीशियन को रात्रि में तैनात किया है जो मरीज आने पर जांच करेगा। इसकी जानकारी महिला वार्ड के स्टाफ को जानकारी भी दी है। बैठक में गायनी एचओडी डॉ.आरडी गर्ग, नर्सिग अधीक्षक बनवारी मित्तल, लेबर प्रभारी डॉ. जौली थॉसन व अन्य स्टाफ आदि मौजूद थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.