script3 smugglers caught while going to supply arms from Madhya Pradesh, thr | मध्यप्रदेश से हथियार खरीद कर सप्लाई करने जाते 3 तस्कर दबोचे, तीन देशी पिस्टल व 50 जिन्दा कारतूस किए बरामद | Patrika News

मध्यप्रदेश से हथियार खरीद कर सप्लाई करने जाते 3 तस्कर दबोचे, तीन देशी पिस्टल व 50 जिन्दा कारतूस किए बरामद

locationधौलपुरPublished: Jul 11, 2023 06:50:59 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

dholpur, बाड़ी. पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई कर तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित मध्यप्रदेश से हथियार खरीद कर बदमाशों को बेचने के लिए जा रहे थे। इनके कब्जे से तीन अवैध देशी पिस्टल प्वाइंट 32 बोर और 315 बोर के 50 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।

3 smugglers caught while going to supply arms from Madhya Pradesh, three country made pistols and 50 live cartridges recovered
dholpur, बाड़ी. पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई कर तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित मध्यप्रदेश से हथियार खरीद कर बदमाशों को बेचने के लिए जा रहे थे। इनके कब्जे से तीन अवैध देशी पिस्टल प्वाइंट 32 बोर और 315 बोर के 50 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.