दो दिन की राहत के बाद फिर निकले 37 पॉजिटिव, आंकड़ा 1100 के पार
धौलपुर. जिले में दो दिन की राहत के बाद फिर से रविवार को कोरोना पॉजिटिवों संख्या एक साथ 37 निकली है। सबसे अधिक केस मनिया क्षेत्र में निकले हैं। इनमें से अधिकांश गांव-ढाणियों के पॉजिटिव मामले हैं। इससे अब कोरोना का प्रचार धीरे-धीरे गांवों की ओर बढ़ रहा है। इससे लोगों में चिंता घर करती जा रही है।

दो दिन की राहत के बाद फिर निकले 37 पॉजिटिव, आंकड़ा 1100 के पार
सबसे अधिक मनिया में 19, धौलपुर में 14 मरीज
धौलपुर. जिले में दो दिन की राहत के बाद फिर से रविवार को कोरोना पॉजिटिवों संख्या एक साथ 37 निकली है। सबसे अधिक केस मनिया क्षेत्र में निकले हैं। इनमें से अधिकांश गांव-ढाणियों के पॉजिटिव मामले हैं। इससे अब कोरोना का प्रचार धीरे-धीरे गांवों की ओर बढ़ रहा है। इससे लोगों में चिंता घर करती जा रही है। जिले में मनिया में 19, धौलपुर में 14, सरमथुरा में दो तथा बाड़ी व बसेड़ी में एक-एक कोरोना मरीज सामने आए हैं। धौलपुर में निकले 14 मरीजों में 11 जने कांटेक्ट वाले हैं, जबकि एक प्रवासी व्यक्ति तथा दो रेण्डम सैम्पलिंग में पॉजिटिव निकले हैं। इनमें कांटेक्ट वालों में नारायण कॉलोनी, हाऊसिंग बोर्ड से दो, गडरपुरा से पांच, लवानिया मैरिज होम, बजरंग कॉलोनी से दो, झांसी से आया व्यक्ति तथा तलैया व सिटी कोतवाली निवासी व्यक्ति शामिल हैं। बाड़ी में एक एएसआई कोरोना संक्रमित निकला है। वहीं बसेड़ी मेंं मनरूपकापुरा निवासी तथा सरमथुरा में बैंदिलपुरा व गैंदापुरा निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 1100 से पार होकर 1135 पर पहुंच गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज