script38 degree heat is also tolerated to get smart phone | स्मार्ट फोन पाने के लिए 38 डिग्री की गर्मी भी बर्दाश्त, कतार में घंटों तक इंतजार | Patrika News

स्मार्ट फोन पाने के लिए 38 डिग्री की गर्मी भी बर्दाश्त, कतार में घंटों तक इंतजार

locationधौलपुरPublished: Sep 03, 2023 12:37:21 pm

Submitted by:

rohit sharma

राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का वितरण जारी है। जिले में कुल 51 हजार 439 मोबाइल सेट वितरित किए जाने हैं।

स्मार्ट फोन पाने के लिए 38 डिग्री की गर्मी भी बर्दाश्त, कतार में घंटों तक इंतजार
स्मार्ट फोन पाने के लिए 38 डिग्री की गर्मी भी बर्दाश्त, कतार में घंटों तक इंतजार
धौलपुर. राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का वितरण जारी है। जिले में कुल 51 हजार 439 मोबाइल सेट वितरित किए जाने हैं। जिनके मोबाइल फोन में मैसेज पहुंच रहा है। वह फोन लेने शिविरों आ रहे हैं। वहीं, जिनके पर कोई संदेश नहीं आ रहा है, वह बैचेन हैं। लाभार्थियों को स्मार्ट मोबाइल प्राप्त करने के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से जन आधार से पंजीकृत मोबाइल पर कॉल या मैसेज भेजकर जानकारी दी जा रही है। वहीं, इन दिनों गर्मी के तेवर वापस तीखे हो गए हैं लेकिन लाभार्थियों पर इसका कोई असर नहीं है। हालांकि, वह पसीने से तरबतर जरुर हैं। फोन सेट मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी किसी जंग जीतने से कम प्रतीत नहीं हो रही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.