scriptकुख्यात इनामी बदमाश लादेन को सौंपा 4 दिन के पुलिस रिमांड पर | 4-day police remand handed over to notorious prize crook Laden | Patrika News
धौलपुर

कुख्यात इनामी बदमाश लादेन को सौंपा 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

धौलपुर। धौलपुर पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने कल सोमवार को 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन को सैपऊ एवं कंचनपुर इलाके के जंगलों से पकड़ा था। जिसे आज धौलपुर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।

धौलपुरJan 19, 2021 / 07:33 pm

Naresh

 4-day police remand handed over to notorious prize crook Laden

कुख्यात इनामी बदमाश लादेन को सौंपा 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

कुख्यात इनामी बदमाश लादेन को सौंपा 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

इनामी डकैत लादेन को कोर्ट में किया पेश,
4 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा

धौलपुर। धौलपुर पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने कल सोमवार को 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन को सैपऊ एवं कंचनपुर इलाके के जंगलों से पकड़ा था। जिसे आज धौलपुर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।
धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 3 सितंबर 2020 को धौलपुर पुलिस की इनामी डकैत केशव गुर्जर के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन भी शामिल था। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक सिपाही को गोली लगी थी। जिसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया था। तभी से पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। जिसके तहत कल सोमवार को खूंखार इनामी बदमाश केशव गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य और 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ के आधार पर अन्य बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा हथियारों की जानकारी जुटाई जा रही है। कुछ हथियार बरामद भी कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश लादेन से पूछताछ के दौरान मिली सूचनाओं के आधार पर डकैत केशव के ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं और शरण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी सिंह ने बताया कि आज गिरफ्तार बदमाश लादेन को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

Home / Dholpur / कुख्यात इनामी बदमाश लादेन को सौंपा 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो